ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा को लेकर CPI ने निकाला मार्च, BJP नेताओं की गिरफ्तारी की मांग - राजनीति रोटी सेंकने के लिए कराया जा रहा दंगा

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 25 फरवरी से दिल्ली के उन इलाकों में दंगा हुआ, जहां भाजपा नेताओं ने चुनाव जीता है. हम दंगा और आगजनी को उकसाने के जिम्मेदार बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग करते हैं.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 8:17 AM IST

दरभंगा/बेगूसरायः राज्य के विभिन्न जिलों में दिल्ली में हुए दंगे को लेकर भाकपा माले ने शांति और न्याय मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मार्च के दौरान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

पेश है रिपोर्ट

दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग
बेगूसराय में विभिन्न हिस्सों से गुजरता हुआ शांति और न्याय मार्च अंतिम चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 25 फरवरी से दिल्ली के उन इलाकों में दंगा हुआ, जहां भाजपा नेताओं ने चुनाव जीता है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने दंगे में मारे गए 38 लोगों के परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा सहित दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

पेश है रिपोर्ट

राजनीति रोटी सेंकने के लिए कराया जा रहा दंगा
वहीं, दरभंगा में भी शांति और न्याय मार्च निकाला गया. यह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्थित नागार्जुन प्रतिमा से निकलकर लहेरियासराय स्थित बापू की प्रतिमा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. भाकपा माले के नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि हम इस जनसंहार, दंगे और आगजनी को उकसाने के जिम्मेदार बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग करते हैं. इससे देश में अमन शांति बहाल हो सके. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश का हुक्मरान ही आज राजनीति रोटी सेंकने के लिए यहां दंगा फसाद करवा रहा है.

दरभंगा/बेगूसरायः राज्य के विभिन्न जिलों में दिल्ली में हुए दंगे को लेकर भाकपा माले ने शांति और न्याय मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मार्च के दौरान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

पेश है रिपोर्ट

दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग
बेगूसराय में विभिन्न हिस्सों से गुजरता हुआ शांति और न्याय मार्च अंतिम चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 25 फरवरी से दिल्ली के उन इलाकों में दंगा हुआ, जहां भाजपा नेताओं ने चुनाव जीता है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने दंगे में मारे गए 38 लोगों के परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा सहित दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

पेश है रिपोर्ट

राजनीति रोटी सेंकने के लिए कराया जा रहा दंगा
वहीं, दरभंगा में भी शांति और न्याय मार्च निकाला गया. यह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्थित नागार्जुन प्रतिमा से निकलकर लहेरियासराय स्थित बापू की प्रतिमा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. भाकपा माले के नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि हम इस जनसंहार, दंगे और आगजनी को उकसाने के जिम्मेदार बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग करते हैं. इससे देश में अमन शांति बहाल हो सके. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश का हुक्मरान ही आज राजनीति रोटी सेंकने के लिए यहां दंगा फसाद करवा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.