बेगूसराय: केंद्र सरकार ने नए मोटर वाहन एक्ट को लागू किए जाने के बाद भाकपा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.
अधिनियम के खिलाफ नारेबाजी
इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. शहर के कैंटीन चौक पर कार्यकर्ताओं ने इस नए अधिनियम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं इसे आम लोगों की जेब को खाली करने का तरीका भी बताया है.
आम जनता के जीवन पर असर
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस कानून के लागू होने से आम लोगों के जीवन पर इसका असर पड़ रहा है. उनकी कमाई के पैसे उनकी जेब से जबरदस्ती निकाले जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के कॉर्पोरेट घरानों ने देश के जो रुपये लूटे हैं. उसकी भरपाई के लिए सरकार ने इस एक्ट को लागू किया है.
सरकार आम लोगों को उलझा रही
रामदेव वर्मा भाकपा के सदस्य ने कहा कि आज देश मंदी के दौर से गुजर रहा है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार आम लोगों को उलझाने के लिए धारा 370, तीन तलाक बिल और दूसरे अधिनियम को लागू कर रही है. इनका मानना है कि सरकार कॉर्पोरेट घराने के लोगों के पैसे को सुरक्षित करने के लिए नए मोटर वाहन एक्ट को लागू किया है.