बेगूसराय: पूरा विश्व इन दिनों कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है. विश्वव्यापी कोरोना वायरस से निजात के लिए आए दिन नए-नए शोध और नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. इस बीच बेगूसराय में कार्यरत एक गौ सेवा संस्थान ने गौमूत्र से कोरोना संक्रमण को कम करने का दावा किया है. संस्थान की मानें तो गौमूत्र से कई तरह की औषधियां बनाई जा सकती हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगी.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की पीएम की अपील के बाद कई लोग इस संस्थान में आकर तमाम दवाइयों का सेवन करते नजर आ रहे हैं. सेवा संस्थान की ओर से लोगों के बीच औषधियों की खुराक निशुल्क दी जाती है. अच्छे परिणाम आने के बाद सैकड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं.
कर्मचारियों ने किया दावा
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में बने इस गौ रक्षा सेवा संस्थान के कर्मचारियों का दावा है कि कोरोना वायरस ही नहीं बल्कि कई संक्रमित वायरस से बचाने में गौमूत्र कारगर है. इससे तैयार की गई औषधियां रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हो रही हैं. इस सेवा संस्थान की ओर से गौमूत्र से कई तरह की औषधियां तैयार की गई हैं, जिन्हें विभिन्न बीमारियों के मरीज सेवन करते हैं.
स्वदेशी गायों का कर रहे पालन
जानकारी के मुताबिक इस गौशाला की सभी गाय स्वदेशी हैं. संस्थान के कर्मचारियों का कहना है कि स्वदेशी गाय से प्राप्त गौमूत्र, दूध, दही, घी आदि के सेवन से इंसान में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है. गौ रक्षा सेवा संस्थान की ओर से यहां एक दर्जन से अधिक प्रकार की औषधियां तैयार की जा रही हैं. इन औषधियों को ग्रहण करने के बाद अच्छे परिणाम आने की वजह से अब संस्थान में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं.