बेगूसराय: जिले में अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हड़ताली चौक पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इसके पहले कार्यकर्ताओं ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेने, करोना और लॉकडाउन पीड़ित जनता को 75 सौ रुपए और 10 किलो गल्ला प्रति परिवार 6 महीने तक मुहैया कराने, कस्बा मौजे के किसानों के उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण करना बंद करने, रोजगार से वंचित लोगों को काम देने और बेरोजगारी भत्ता देने, पेट्रोल डीजल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत को वापस लेने, खाद्य सुरक्षा कानून को सख्ती से लागू करने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने जैसी मांगों को लेकर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय की तरफ से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की मांग
- कोरोना महामारी से निपटने के लिए केरल के तर्ज पर सर्वव्यापी स्वास्थ्य सेवा लागू करने.
- मुफ्त शिक्षा प्रणाली लागू करने.
- बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग.
- राशन कार्ड में व्यापक त्रुटियों को दूर करने की मांग.
- भूमिहीन परिवारों बास आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग.
- जर्जर सड़क को ठीक कराने की मांग.
- विधवा, विकलांग और वृद्धावस्था पेंशन की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग.
- किसान और मजदूरों के सभी तरह के कर्ज को माफ करने की मांग.
- पब्लिक सेक्टर को निजी हांथो में बेचने से रोकने की मांग.
- जिला के कारखानों और विकास के कार्यों में स्थानीय बेरोजगार नौजवानों को काम देने की मांग प्रमुख रूप से की गई.
मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा.