बेगूसरायः कैदियों के दो गुटों के बीच बेगूसराय (Begusarai) मंडल कारा में मारपीट हुई. इस दौरान एक कैदी व दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज जारी है. मारपीट के बाद मंडल कारा (Begusarai Jail) में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.
इन्हें भी पढ़ें- फोन कर बोली- 'मां मैं आ रही हूं..' फिर फंदे से झूल गई शबनम
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मंडल कारा बेगूसराय में दो कैदियों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान जमकर मारपीट और हो हंगामा भी हुआ. इस घटना में जहां एक कैदी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. वहीं बीच बचाव करने गए जेल के दो सिपाहियों को भी कैदियों ने अपना निशाना बनाया है. तीनों ही घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. इस घटना को लेकर जेल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
इन्हें भी पढ़ें- आधार कार्ड नहीं रहने पर भी ले सकेंगे वैक्सीन, जानें... सीएम ने क्या दिया आदेश
घायल पुलिसकर्मियों में सहरसा जिला के शिवपुरी ढाला निवासी ललन प्रसाद यादव के पुत्र ओम प्रकाश कुमार एवं मधुबनी जिला के फुलपरास के रहने वाले कृष्णदेव यादव के पुत्र कुंदन कुमार शामिल हैं. वहीं घायल कैदी की पहचान सर्वोदय नगर वार्ड संख्या 40 के रहने वाले जनार्दन सिंह के पुत्र राम विक्रम सिंह के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही जेल के वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ''आपसी वर्चस्व को लेकर बंदी के दो गुटों में झड़प की सूचना मिली है. इस दौरान समझाने गए पुलिस पर कैदियों ने हमला बोल दिया. विवाद में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.''
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.