बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में से 5 दिनों से लापता 4 वर्षीय मासूम बच्चे का शव लाल नयागांव थाना क्षेत्र में दियारा स्थित गंगा किनारे से पुलिस ने बरामद (Child Dead Body Recovered In Begusarai) किया है. परिजनों का आरोप है कि मासूम की हत्या (Murder In Begusarai) के बाद शव गंगा नदी किनारे फेंक गया है. मासूम की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेल्सर पंचायत निवासी संजीव कुमार के 4 वर्षीय पुत्र निकुंज कुमार के रूप में की गई है. वह बेगूसराय के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहपुर पंचायत के सिंहपुर गांव में अपने ननिहाल से 3 दिसंबर लापता था.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में JAP कार्यकर्ता की हत्या, 5 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार
"घर से 4 किलोमीटर दूर गंगा नदी के किनारे से बच्चे का शव बरामद किया गया है. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन यह साफ तौर पर हत्या का मामला है. बच्चे को लापता हुए तकरीबन 96 घंटे हो चुक था. लेकिन शव को देखने से पता चलता है कि उसे 48 घंटे पहले डूबाकर मारा गया है."-मन्नू कुमार, मृतक के मामा
क्या है मामलाः 4 वर्षीय निकुंज परिजनों के साथ अपने मामा के शादी में शामिल होने मुजफ्फरपुर से बेगूसराय अपने मामा की शादी में नयागांव आया था. शादी समारोह के दौरान ही 3 दिसंबर की शाम चार बजे से अचानक घर के समीप से लापता हो गया. परिजनों के द्वारा लगातार खोजबीन की गई, लेकिन बच्चे का कोई अता-पता नहीं चल सका. इसके बाद घरवालों ने थक हारकर नयागांव थाना में मामला दर्ज कराया था.
"गंगा किनारे से दियारा में 4 साल के मासूम का शव बरामद किया गया है. बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा."- पुलिस पदाधिकारी, नयागांव थाना
ये भी पढ़ें-भतीजे के प्रेम प्रसंग में चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या से लोगों में गुस्सा