बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय डाक विभाग में तकरीबन 2.5 करोड़ रुपए का गबन हुआ (Fraud In Begusarai Postal Department) था. सीबीआई की टीम ने मंगलवार को मामले के आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने आरोपी और वर्तमान में सस्पेंड खजांची के चाणक्य नगर आवास पर दबिश दी. अन्य आरोपीयों के घरों पर भी रेड की सूचना मिली है.
यह भी पढ़ें: Land for job scam : केन्द्र ने लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए CBI को दी मंजूरी
डाक विभाग गबन मामला: इस मामले में पहले तीन सदस्यों की टीम ने 40 दिनों तक मामले की जांच की थी. जिसके बाद जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौपी गयी. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 2 करोड़ 13 लाख 98 हजार 512 रुपये का फ्रॉड हुआ था. वहीं चेक के जरिए दो करोड़ 19 लाख 15 हजार 159 रुपए का फ्रॉड हुआ था. इसमें 5 लाख 31 हजार 249 रुपये खाते में बच गए. यह राशि मामला उजागर होने के कारण निकाली नहीं जा सकी. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.
यह भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू यादव के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट
13 कर्मी हुए मामले में सस्पेंड: इस मामले मे 13 कर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. सस्पेंडेड कर्मियों में 12 पर सरकारी राशि की हेराफेरी करने का आरोप है. जबकि एक कर्मी को रिपोर्ट को लीक करने के मामले में सस्पेंड किया गया. जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपे जाने के बाद विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. सीबीआई ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले मे सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. अधिकारी छापेमारी को लेकर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे.