ETV Bharat / state

Begusarai News: बेगूसराय डाक विभाग गबन मामला, आरोपियों के ठिकानों पर CBI की रेड - ईटीवी भारत न्यूज

सीबीआई ने बेगूसराय डाक विभाग गबन मामले में रेड (CBI Raid In Begusarai) मारा. टीम ने आरोपियों के घर और ठिकानों पर दबिश दी है. इस मामले में अब तक 13 अधिकारी सस्पेंड किए जा चुके हैं. रेड किए जाने की आधिकारिक पुष्टि ना तो विभाग के अधिकारी कर रहे और ना सीबीआई ने की. लेकिन छापेमारी की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में सीबीआई की छापेमारी
बेगूसराय में सीबीआई की छापेमारी
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:42 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय डाक विभाग में तकरीबन 2.5 करोड़ रुपए का गबन हुआ (Fraud In Begusarai Postal Department) था. सीबीआई की टीम ने मंगलवार को मामले के आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने आरोपी और वर्तमान में सस्पेंड खजांची के चाणक्य नगर आवास पर दबिश दी. अन्य आरोपीयों के घरों पर भी रेड की सूचना मिली है.

यह भी पढ़ें: Land for job scam : केन्द्र ने लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए CBI को दी मंजूरी

डाक विभाग गबन मामला: इस मामले में पहले तीन सदस्यों की टीम ने 40 दिनों तक मामले की जांच की थी. जिसके बाद जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौपी गयी. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 2 करोड़ 13 लाख 98 हजार 512 रुपये का फ्रॉड हुआ था. वहीं चेक के जरिए दो करोड़ 19 लाख 15 हजार 159 रुपए का फ्रॉड हुआ था. इसमें 5 लाख 31 हजार 249 रुपये खाते में बच गए. यह राशि मामला उजागर होने के कारण निकाली नहीं जा सकी. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.

यह भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू यादव के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

13 कर्मी हुए मामले में सस्पेंड: इस मामले मे 13 कर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. सस्पेंडेड कर्मियों में 12 पर सरकारी राशि की हेराफेरी करने का आरोप है. जबकि एक कर्मी को रिपोर्ट को लीक करने के मामले में सस्पेंड किया गया. जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपे जाने के बाद विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. सीबीआई ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले मे सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. अधिकारी छापेमारी को लेकर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय डाक विभाग में तकरीबन 2.5 करोड़ रुपए का गबन हुआ (Fraud In Begusarai Postal Department) था. सीबीआई की टीम ने मंगलवार को मामले के आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने आरोपी और वर्तमान में सस्पेंड खजांची के चाणक्य नगर आवास पर दबिश दी. अन्य आरोपीयों के घरों पर भी रेड की सूचना मिली है.

यह भी पढ़ें: Land for job scam : केन्द्र ने लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए CBI को दी मंजूरी

डाक विभाग गबन मामला: इस मामले में पहले तीन सदस्यों की टीम ने 40 दिनों तक मामले की जांच की थी. जिसके बाद जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौपी गयी. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 2 करोड़ 13 लाख 98 हजार 512 रुपये का फ्रॉड हुआ था. वहीं चेक के जरिए दो करोड़ 19 लाख 15 हजार 159 रुपए का फ्रॉड हुआ था. इसमें 5 लाख 31 हजार 249 रुपये खाते में बच गए. यह राशि मामला उजागर होने के कारण निकाली नहीं जा सकी. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.

यह भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू यादव के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

13 कर्मी हुए मामले में सस्पेंड: इस मामले मे 13 कर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. सस्पेंडेड कर्मियों में 12 पर सरकारी राशि की हेराफेरी करने का आरोप है. जबकि एक कर्मी को रिपोर्ट को लीक करने के मामले में सस्पेंड किया गया. जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपे जाने के बाद विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. सीबीआई ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले मे सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. अधिकारी छापेमारी को लेकर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.