बेगूसराय: जिले में बिहार चुनाव को लेकर शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गया है. नामांकन के पहले दिन बलिया अनुमंडल कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉक्टर उत्तम कुमार ने कहा कि 9 अक्टूबर से आगामी 16 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी.
नामांकन के पहले दिन सन्नाटा
एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि शनिवार को नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी. बलिया में पहले दिन नामांकन कक्ष में अधिकारी दिनभर बैठे रहे, लेकिन एक भी नामांकन नहीं हुआ और ना ही कोई उम्मीदवार ने एनआर कटवाया.
नामांकन के लिए 3 टेबल बने
बता दें कि शनिवार और रविवार को नाजिर रशीद के लिये कार्यालय खुले रहेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिये तीन टेबल बनाये गये हैं. जिसमें सहायक निवार्ची पदाधिकारी के रूप में साहेबपुर कमाल बीडीओ श्रीनिवास को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही उनके सहयोग के लिए कई कर्मी को लगाये गये हैं. जिसमें बलिया अंचल नाजिर राकेश कुमार और एचएम सहदेव प्रसाद आदि हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी के रूप में बलिया बीईओ माधवेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि, डीएसपी आवास के समीप कार्यपालक दंडाधिकारी और डॉ. शीलानाथ सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया है.
कोविड-19 को लेकर अनुमंडल परिसर में सतर्कता
उन्होंने बताया कि प्रत्याशी नामांकन के दौरान दो लोगों के साथ आ सकते हैं. जिसमें एक प्रस्तावक और एक समर्थक होंगे. कोविड 19 को लेकर नामांकन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रत्येक दिन नामांकन से पूर्व और बाद में पूरे अनुमंडल कार्यालय परिसर में सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं अनुमंडल के मुख्य द्वार से प्रवेश करने वाले की थर्मल स्क्रेनिंग कराई जायेगी. साथ ही मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा.