ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार, शर्ट और मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ

बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक के पद पर नियुक्ति (Constable Recruitment Exam In Begusarai) के लिए बेगूसराय में हो रही परीक्षा के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कड़ी सुरक्षा के बावजूद परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केंद्र पर ब्लूटूथ और कनेक्टिंग डिवाइस लाया गया था. पुलिस अब इन पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 9:40 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पुलिस ने 13 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार (Candidates Arrested For Cheating In Constable Exam In Begusarai) किया है. जहां परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने अपने शर्ट में ब्लूटूथ लगा रखा था तो कुछ परीक्षार्थी मास्क के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर चोरी कर रहे थे. बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद बिहार द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक के पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को लिखित परीक्षा ली गयी थी.

ये भी पढ़ेंः शिक्षक ने नंबर बढ़ाने के लिए 12 वीं की छात्रा को अकेले में बुलाया, फिर.....

जिला पुलिस की प्रवक्ता एवं मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि इन सभी परीक्षार्थियों द्वारा दोनों पालियों में ब्लूटूथ से चोरी किया जा रहा था, जिन्हें जांच के क्रम में रंगे हाथ पकड़ा गया. निशित प्रिया ने बताया कि जब इन सभी की जांच की गई तो कुछ अभ्यर्थियों ने शर्ट के अंदर ब्लूटूथ छुपा कर रखा था, तो कुछ अभ्यार्थी मास्क की आड़ में ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते पकड़े गए. कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि 4 लोगों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुंह पर मास्क... कान में स्पीकर... बाहर से आंसर... चोरी का यह तरीका देख हो जाएंगे हैरान

हिरासत में लिए गए छात्रों पर कदाचार का आरोप है. केंद्राधीक्षक द्वारा शिकायत पर पुलिस ने प्रथम पाली में 7 जबकि दूसरे पाली में 6 लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए सभी परीक्षार्थियों के पास से ब्लूटूथ और कनेक्टेड डिवाइस बरामद किया गया है. इन सभी के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आपको बताते चलें कि जिले में कुल 27 हजार आठ सौ 82 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 15 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु कड़े इंतजाम किए गए थे. इसके लिए भाड़ी मात्रा में पुलिस बल के साथ साथ मजिस्ट्रेट बहाल किए गए थे. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक को अहम निर्देश दिया था ताकि शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा ली जा सके. लेकिन इसके बावजूद परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा केंद्र पर ब्लूटूथ और कनेक्टिंग डिवाइस ले जाने का साहस किया गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पुलिस ने 13 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार (Candidates Arrested For Cheating In Constable Exam In Begusarai) किया है. जहां परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने अपने शर्ट में ब्लूटूथ लगा रखा था तो कुछ परीक्षार्थी मास्क के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर चोरी कर रहे थे. बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद बिहार द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक के पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को लिखित परीक्षा ली गयी थी.

ये भी पढ़ेंः शिक्षक ने नंबर बढ़ाने के लिए 12 वीं की छात्रा को अकेले में बुलाया, फिर.....

जिला पुलिस की प्रवक्ता एवं मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि इन सभी परीक्षार्थियों द्वारा दोनों पालियों में ब्लूटूथ से चोरी किया जा रहा था, जिन्हें जांच के क्रम में रंगे हाथ पकड़ा गया. निशित प्रिया ने बताया कि जब इन सभी की जांच की गई तो कुछ अभ्यर्थियों ने शर्ट के अंदर ब्लूटूथ छुपा कर रखा था, तो कुछ अभ्यार्थी मास्क की आड़ में ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते पकड़े गए. कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि 4 लोगों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुंह पर मास्क... कान में स्पीकर... बाहर से आंसर... चोरी का यह तरीका देख हो जाएंगे हैरान

हिरासत में लिए गए छात्रों पर कदाचार का आरोप है. केंद्राधीक्षक द्वारा शिकायत पर पुलिस ने प्रथम पाली में 7 जबकि दूसरे पाली में 6 लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए सभी परीक्षार्थियों के पास से ब्लूटूथ और कनेक्टेड डिवाइस बरामद किया गया है. इन सभी के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आपको बताते चलें कि जिले में कुल 27 हजार आठ सौ 82 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 15 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु कड़े इंतजाम किए गए थे. इसके लिए भाड़ी मात्रा में पुलिस बल के साथ साथ मजिस्ट्रेट बहाल किए गए थे. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक को अहम निर्देश दिया था ताकि शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा ली जा सके. लेकिन इसके बावजूद परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा केंद्र पर ब्लूटूथ और कनेक्टिंग डिवाइस ले जाने का साहस किया गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 28, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.