बेगूसरायः जिले में राष्ट्रीय सघन पोलियो उन्मूलन अभियान सोमवार से शुरू हो गया. सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन वर्मा ने सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं को दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अभियान की सफलता के लिए 1,703 टीम बनाई गई है. शून्य से पांच वर्ष तक के पांच लाख 25 हजार 924 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है.
20 से 24 जनवरी पिलाई जाएगी दवा
सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मोहन वर्मा ने बताया कि इस चरण के लिए जिले भर में 1293 हाउस टू हाउस टीम, 268 ट्रांजिट टीम, 65 मोबाइल टीम और 77 वन मैन टीम को लगाई गई है, जो 20 से 24 जनवरी 2020 तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.
ये भी पढ़ेंः यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : 25 ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे ने लगाई ब्रेक, 6 घंटे तक लेट
25 जनवरी को विशेष अभियान चलाएगी टीम
इसके बाद छूटे हुए बच्चों के लिए 25 जनवरी को भी टीम विशेष अभियान चलाएगी. अभियान के सतत निरीक्षण के लिए 540 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं. कुल मिलाकर 5 दिनों तक चलने वाले पोलियो के महा अभियान में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. ताकि कोई भी बच्चा छूटे नहीं