ETV Bharat / state

बेगूसराय: कदाचार मुक्त होगा BPSC की प्रारंभिक परीक्षा, DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक - 27 दिसम्बर

जिले में 66वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर को किया जाना है. इसे परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण सफल कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. इस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने कई निर्देश भी जारी किया है.

बैठक आयोजन
बैठक आयोजन
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:14 AM IST

बेगूसराय: बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित 66वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर को किया जाना है. इस परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण सफल कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. इस वर्ष 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां 10,440 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती
इस परीक्षा को लेकर बुधवार को बेगूसराय के जिलाधिकारी ने कारगिल विजय भवन में सभी अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पदाधिकारी, ऑब्जर्वर और पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई है.

देखें रिपोर्ट.

12 बजे से परीक्षा प्रारंभ
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्र को सात जोन में बांटकर जोनल सह गस्ती दंडाधिकारी और चार उडनदस्ता दल गठित किया गया है. परीक्षार्थियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया जाएगा. 12 से 2 बजे के बीच होने वाली इस परीक्षा के लिए 11 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. प्रवेश पत्र उपलब्ध होने के ठीक बाद 12 बजे से परीक्षा प्रारंभ कर दी जाएगी. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति दी जाएगी. वहीं 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की नियुक्ती की गई है.

पेंसिल के प्रयोग पर रोक
जिलाधिकारी ने बताया कि ओएमआर सीट पर पेंसिल के प्रयोग की रोक होगी. सिर्फ काला या ब्लू बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग किया जा सकता है. इस दौरान जिला मुख्यालय के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्रों के नजदीक तक वाहन की अस्थाई सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है.

हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना
रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना की जाएगी. परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट की सभी दुकान बंद रखी जाएगी. विधि व्यवस्था का प्रभारी सदर एसडीएम और सदर डीएसपी को बनाया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दिन जाम की समस्या न रहे और बच्चे सही समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे इसके लिए भी कार्रवाई की जा रही है.

बेगूसराय: बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित 66वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर को किया जाना है. इस परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण सफल कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. इस वर्ष 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां 10,440 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती
इस परीक्षा को लेकर बुधवार को बेगूसराय के जिलाधिकारी ने कारगिल विजय भवन में सभी अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पदाधिकारी, ऑब्जर्वर और पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई है.

देखें रिपोर्ट.

12 बजे से परीक्षा प्रारंभ
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्र को सात जोन में बांटकर जोनल सह गस्ती दंडाधिकारी और चार उडनदस्ता दल गठित किया गया है. परीक्षार्थियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया जाएगा. 12 से 2 बजे के बीच होने वाली इस परीक्षा के लिए 11 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. प्रवेश पत्र उपलब्ध होने के ठीक बाद 12 बजे से परीक्षा प्रारंभ कर दी जाएगी. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति दी जाएगी. वहीं 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की नियुक्ती की गई है.

पेंसिल के प्रयोग पर रोक
जिलाधिकारी ने बताया कि ओएमआर सीट पर पेंसिल के प्रयोग की रोक होगी. सिर्फ काला या ब्लू बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग किया जा सकता है. इस दौरान जिला मुख्यालय के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्रों के नजदीक तक वाहन की अस्थाई सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है.

हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना
रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना की जाएगी. परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट की सभी दुकान बंद रखी जाएगी. विधि व्यवस्था का प्रभारी सदर एसडीएम और सदर डीएसपी को बनाया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दिन जाम की समस्या न रहे और बच्चे सही समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे इसके लिए भी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.