बेगूसराय: जिले में आयोजित हुई बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 10 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया. बेगूसराय में 12 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई है.
प्रशासन ने किए थे भारी भरकम सुरक्षा के इंतजाम
बीपीएससी परीक्षा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से भारी भरकम सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. बीपीएससी परिक्षा के संबंध में जिले में वरीय अधिकारी लगातार परिक्षा केंद्रों पर गस्ती करते देखे गए. बेगूसराय जिले के बारह परीक्षा केंद्रों पर दस हजार परीक्षार्थी बीपीएससी पीटी परीक्षा में शामिल हुए. शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की भारी मात्रा में तैनाती की गई थी. बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर कल से ही हजारों छात्र बेगूसराय पहुंचने शुरू हो गए थे.
अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुई परिक्षा
बीपीएससी परीक्षा अपने निर्धारित समय 12 से 2 बजे पर आयोजित हुई. हालांकि, छात्र-छात्राओं को 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश लेने का निर्देश दिया गया था. जिला प्रशासन कि ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. बिहार के कई जिलों में परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा के दौरान गस्ती करते नजर आए और पल-पल की अपडेट जिलाधिकारी और एसपी को देते रहे.