बेगूसराय : अपराध ग्रस्त बेगूसराय जिले में अवैध हथियार रखना और फायरिंग करना जैसे आम बात हो गई है. यहां अक्सर अपराध के दौरान या जमीन जमीनी विवाद के दौरान फायरिंग की घटना में हिंसा का प्रचलन रहा है. ताजा मामला फुलवरिया थाना इलाके की है, जहां अवैध हथियार के शौकीन दो नाबालिग दोस्त फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान एक दोस्त की गोली दूसरे दोस्त को लग गयी. जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है इलाज
बेगूसराय में बीती रात खेल-खेल में ही एक दोस्त ने अपने दोस्त को गोली मार दी. गनीमत यह रही कि गोली पीड़ित के पैर में लगी. फिलहाल पीड़ित युवक का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी मोहल्ले की है. पीड़ित युवक राघव कुमार के अनुसार बीती रात केलाबारी स्थित काली मंदिर के नजदीक वह बैठा था. इसी दौरान उसका दोस्त विक्रम कुमार बाजार से आया और पिस्तौल का प्रदर्शन करने लगा.
पुलिस को नहीं है जानकारी
इसी दौरान उसे गोली लग गई. गोली राघव के पैर में लगी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि गोलीबारी की इस घटना की जानकारी स्थानीय फुलवरिया थाना को नहीं है. इसकी वजह से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है.