बेगूसराय: बंधुआ मजदूरी प्रथा (उन्मूलन) अधिनियम के अंतर्गत जिलास्तरीय बंधुआ मजदूर निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा भुवन कुमार आदि मौजूद थे.
![begusarai bonded labor news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10388041_15_10388041_1611656247998.png)
निगरानी समिति की बैठक
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बंधुआ मजदूरों के कल्याण के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं, उठाए जा रहे हैं. लेकिन, आवश्यकता इस बात की है कि समाज इस व्यवस्था के प्रति नकारात्मक रूख ना रखे तभी इसका खात्मा संभव हो सकेगा.
यह भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में किया झंडोत्तोलन
योजनाओं की समीक्षा
बैठक के दौरान बेगूसराय के श्रमिक संबंधी विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इससे पूर्व श्रम अधीक्षक के द्वारा सूचित किया गया कि जिले में अवस्थित 34 ईट-भट्ठों से जुड़े चिमिनियों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान वहां कोई भी बंधुआ मजदूर नहीं पाया गया.