ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: बेगूसराय में देसी बम बरामद, दो कट्टा और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार - बेगूसराय क्राइम न्यूज

बेगूसराय में गंगा घाट पर बम बरामद (Bomb recovered in Begusarai ) हुआ है. वहीं पुलिस ने बम रखने वाले दो अपराधियों को भी कट्टा और गोली के साथ खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 10:58 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी पाई है. यहां पुलिस ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ में बम रखने वाले दो अपराधी को दो लोडेड हथियार और चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार (two criminals arrested with arms) किया है. इस दौरान पुलिस ने दस राउण्ड फायरिंग भी की है. इसके भय से दो अपराधी गंगा नदी में कूद गये. वहीं दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के गाछी टोला कल्हुवारा वार्ड नंबर 17 मधुरापुर दक्षिण टोला के रहने वाले अब्दुल अजीज के 22 वर्षीय पुत्र मो. सज्जाद उर्फ भोला मिया और मधुरापुर दक्षिण टोला के रहने वाले मोहमद मुख़्तार के 19 वर्षीय पुत्र मो. सोहेल के रूप मे हुई है.

ये भी पढ़ेंः Firing In Begusarai: घोड़े पर बैठकर ठांय-ठांय, SP ने दिया जांच का आदेश.. देखें VIDEO

जिंदा बम और हथियार बरामद: बताते चलें कि बेगूसराय एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीती रात सूचना मिली कि तेघड़ा थाना अन्तर्गत बजलपुरा बांध जो महादेव घाट से पहले घाट जाने वाले रास्ते के बांये तरफ झाड़ी में एक झोला रखा हुआ है और उसमें कुछ बम जैसा है. वहां तेघड़ा थानाध्यक्ष अविलंब पहुंचे और जांच के क्रम में पाया गया कि दो प्लास्टिक का झोला रखा हुआ है. जिसके अंदर एक सुतली लपेटा हुआ छोटा डिब्बा वाला जिन्दा बम है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बम पाये जाने वाले स्थल पर अविलंब जा कर जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा को निर्देशित किया गया.

मजदूरों को धमका रहे थे अपराधीः अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद अपनी टीम के साथ बम पाये जाने वाले स्थल पर पहुंचे. तत्काल एनएच 28 पर सघन वाहन चेक लगवाया गया. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार अपराधी जो हथियारों से लैस हैं. आपदा विभाग के चल रहे कार्यस्थल पर पहुंच कर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए धमका रहे हैं. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा और थानाध्यक्ष तेघड़ा दलबल के साथ वहां पहुंचे.

पुलिस को देख नाव से भागेः स्थानीय लोगों और मजदूरों ने पुलिस को बताया कि कुछ अपराधी यहां आए थे और उनलोगों से झड़प भी हुई. लोगों ने बताया कि अभी तुरंत अपराधी यहां से निकले हैं. बस पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सभी अपराधकर्मियों गंगा नदी के किनारे भत्तु सहनी के बेटा के नाव को लेकर धारा की दिशा में भाग गये. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा दल बल के साथ गंगा के किनारे के संभावित महादेव घाट, बोल्डर घाट आदि जगहों पर अपराधियों के आने की बाट जोहते रहें.

दूसरे घाट पर पुलिस से झड़पः अपराधकर्मी बोल्डर घाट के निकट ही किनारे में नाव लगा कर पैदल बोल्डर पाट की ओर आ रहे थे. तभी पुलिस की घेराबंदी देख अपराधकर्मियों ने पुलिस टीम पर आठ राउण्ड फायरिंग की. पुलिस के इधर से भी जवाबी फायरिंग की गई. सभी अपराधी अपने आप को पुलिस से घिरा पाकर पुनः गंगा नदी की ओर भागे और किनारे लगे नाव पर चढ़ कर भागना चाहा. परंतु पुलिस की टीम को अपनी ओर आते देख कुछ अपराधकर्मी गंगा नदी में कूद गया. कुछ अपराधी नाव में छुप गये. छिपे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया.

"तेघड़ा थाना अन्तर्गत बजलपुरा बांध जो महादेव घाट से पहले घाट जाने वाले रास्ते के बांये तरफ झाड़ी में बम बरामद हुआ. इसके बाद आपदा विभाग की साइट पर पुलिस को अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली. जब वहां पुलिस पहुंची तो अपराधी गंगा में कूद कर भागने लगे. कुछ अपराधियों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस झड़प में पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया"- योगेंद्र कुमार, एसपी



बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी पाई है. यहां पुलिस ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ में बम रखने वाले दो अपराधी को दो लोडेड हथियार और चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार (two criminals arrested with arms) किया है. इस दौरान पुलिस ने दस राउण्ड फायरिंग भी की है. इसके भय से दो अपराधी गंगा नदी में कूद गये. वहीं दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के गाछी टोला कल्हुवारा वार्ड नंबर 17 मधुरापुर दक्षिण टोला के रहने वाले अब्दुल अजीज के 22 वर्षीय पुत्र मो. सज्जाद उर्फ भोला मिया और मधुरापुर दक्षिण टोला के रहने वाले मोहमद मुख़्तार के 19 वर्षीय पुत्र मो. सोहेल के रूप मे हुई है.

ये भी पढ़ेंः Firing In Begusarai: घोड़े पर बैठकर ठांय-ठांय, SP ने दिया जांच का आदेश.. देखें VIDEO

जिंदा बम और हथियार बरामद: बताते चलें कि बेगूसराय एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीती रात सूचना मिली कि तेघड़ा थाना अन्तर्गत बजलपुरा बांध जो महादेव घाट से पहले घाट जाने वाले रास्ते के बांये तरफ झाड़ी में एक झोला रखा हुआ है और उसमें कुछ बम जैसा है. वहां तेघड़ा थानाध्यक्ष अविलंब पहुंचे और जांच के क्रम में पाया गया कि दो प्लास्टिक का झोला रखा हुआ है. जिसके अंदर एक सुतली लपेटा हुआ छोटा डिब्बा वाला जिन्दा बम है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बम पाये जाने वाले स्थल पर अविलंब जा कर जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा को निर्देशित किया गया.

मजदूरों को धमका रहे थे अपराधीः अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद अपनी टीम के साथ बम पाये जाने वाले स्थल पर पहुंचे. तत्काल एनएच 28 पर सघन वाहन चेक लगवाया गया. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार अपराधी जो हथियारों से लैस हैं. आपदा विभाग के चल रहे कार्यस्थल पर पहुंच कर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए धमका रहे हैं. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा और थानाध्यक्ष तेघड़ा दलबल के साथ वहां पहुंचे.

पुलिस को देख नाव से भागेः स्थानीय लोगों और मजदूरों ने पुलिस को बताया कि कुछ अपराधी यहां आए थे और उनलोगों से झड़प भी हुई. लोगों ने बताया कि अभी तुरंत अपराधी यहां से निकले हैं. बस पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सभी अपराधकर्मियों गंगा नदी के किनारे भत्तु सहनी के बेटा के नाव को लेकर धारा की दिशा में भाग गये. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा दल बल के साथ गंगा के किनारे के संभावित महादेव घाट, बोल्डर घाट आदि जगहों पर अपराधियों के आने की बाट जोहते रहें.

दूसरे घाट पर पुलिस से झड़पः अपराधकर्मी बोल्डर घाट के निकट ही किनारे में नाव लगा कर पैदल बोल्डर पाट की ओर आ रहे थे. तभी पुलिस की घेराबंदी देख अपराधकर्मियों ने पुलिस टीम पर आठ राउण्ड फायरिंग की. पुलिस के इधर से भी जवाबी फायरिंग की गई. सभी अपराधी अपने आप को पुलिस से घिरा पाकर पुनः गंगा नदी की ओर भागे और किनारे लगे नाव पर चढ़ कर भागना चाहा. परंतु पुलिस की टीम को अपनी ओर आते देख कुछ अपराधकर्मी गंगा नदी में कूद गया. कुछ अपराधी नाव में छुप गये. छिपे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया.

"तेघड़ा थाना अन्तर्गत बजलपुरा बांध जो महादेव घाट से पहले घाट जाने वाले रास्ते के बांये तरफ झाड़ी में बम बरामद हुआ. इसके बाद आपदा विभाग की साइट पर पुलिस को अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली. जब वहां पुलिस पहुंची तो अपराधी गंगा में कूद कर भागने लगे. कुछ अपराधियों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस झड़प में पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया"- योगेंद्र कुमार, एसपी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.