ETV Bharat / state

बीएमपी मैदान में आयोजित हुई पारण परेड, DG बोले- महिला सिपाहियों के कंधे पर है बड़ी जिम्मेवारी

पारण परेड में 170 महिला पुलिसकर्मी, शामिल रहीं. इस दौरान बीएमपी डीजी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि महिला सिपाहियों के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी है. महिला पुलिसकर्मी को अधिकारियों और जनता के दायित्व का निर्वहन के साथ-साथ घर की देखभाल भी करनी होती है.

begusarai
बीएमपी मैदान
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:52 PM IST

बेगूसरायः जिला मुख्यालय स्थित बीएमपी मैदान में 170 महिला सिपाहियों के लिए पारण परेड का आयोजन किया गया. इस मौके बीएमपी के डीजी संजीव कुमार सिंघल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी और महिला सिपाहियों के परिजन मौजूद रहे.

पिछले कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. सभी महिला सिपाही पटना जिला की हैं. डीजी संजीव कुमार सिंघल ने महिला सिपाहियों को नई जवाबदेही के लिए बधाई दी. डीजी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की जिंदगी काफी मुश्किल भरी होती है. महिला पुलिसकर्मियों से काफी अपेक्षाएं होती है. महिला पुलिसकर्मी को अधिकारियों और जनता के दायित्व का निर्वहन के साथ-साथ घर की देखभाल भी करनी होती है.

begusarai
बीएमपी डीजी संजीव कुमार सिंघल

नारी सुरक्षा महिला पुलिस कर्मियों की प्राथमिकता
डीजी ने महिला पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नारी रक्षा और असामाजिक तत्वों से निपटना भी आपकी प्राथमिकता होगी. जिसे आपको बेहतर ढंग से पूरा करना होगा. इस मौके पर डीजी ने महिला सिपाहियों को खास दिन के लिए शुभकामनाएं भी दी. वहीं, डीजी ने बेहतर भविष्य की मंगलकामना की.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

वरीय पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
महिला सिपाहियों के पारण परेड को संबोधित करते हुए डीजी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि आपलोगों के लिए अब दाइत्व भरा दिन होगा. लोगों की अपेक्षाओं के साथ-साथ विभाग के नियम का पलान का जवाबदेही होगा. बीएमपीके मैदान में आयोजित पास आउट परेड के बाद महिला सिपाहियों में जहां खुशी देखी गई. खास मौके पर बीएमपी के आईजी मुख्यालय अरविंद ठाकुर, डीआईजी छत्रनील सिंह, बेगूसराय डीआईजी राजेश कुमार और एसपी अवकाश कुमार मौजूद थे.

begusarai
पारण परेड में शामिल वरीय पुलिस अधिकारी

बेगूसरायः जिला मुख्यालय स्थित बीएमपी मैदान में 170 महिला सिपाहियों के लिए पारण परेड का आयोजन किया गया. इस मौके बीएमपी के डीजी संजीव कुमार सिंघल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी और महिला सिपाहियों के परिजन मौजूद रहे.

पिछले कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. सभी महिला सिपाही पटना जिला की हैं. डीजी संजीव कुमार सिंघल ने महिला सिपाहियों को नई जवाबदेही के लिए बधाई दी. डीजी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की जिंदगी काफी मुश्किल भरी होती है. महिला पुलिसकर्मियों से काफी अपेक्षाएं होती है. महिला पुलिसकर्मी को अधिकारियों और जनता के दायित्व का निर्वहन के साथ-साथ घर की देखभाल भी करनी होती है.

begusarai
बीएमपी डीजी संजीव कुमार सिंघल

नारी सुरक्षा महिला पुलिस कर्मियों की प्राथमिकता
डीजी ने महिला पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नारी रक्षा और असामाजिक तत्वों से निपटना भी आपकी प्राथमिकता होगी. जिसे आपको बेहतर ढंग से पूरा करना होगा. इस मौके पर डीजी ने महिला सिपाहियों को खास दिन के लिए शुभकामनाएं भी दी. वहीं, डीजी ने बेहतर भविष्य की मंगलकामना की.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

वरीय पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
महिला सिपाहियों के पारण परेड को संबोधित करते हुए डीजी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि आपलोगों के लिए अब दाइत्व भरा दिन होगा. लोगों की अपेक्षाओं के साथ-साथ विभाग के नियम का पलान का जवाबदेही होगा. बीएमपीके मैदान में आयोजित पास आउट परेड के बाद महिला सिपाहियों में जहां खुशी देखी गई. खास मौके पर बीएमपी के आईजी मुख्यालय अरविंद ठाकुर, डीआईजी छत्रनील सिंह, बेगूसराय डीआईजी राजेश कुमार और एसपी अवकाश कुमार मौजूद थे.

begusarai
पारण परेड में शामिल वरीय पुलिस अधिकारी
Intro:नहीं जवाब देने के लिए तैयार 170 महिला पुलिसकर्मी,

बीएमपी के मैदान में आयोजित किया गया पारण परेड का आयोजन

बीएमपी के डीजी संजीब कुमार सिंघम ने महिला पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं।

बेगूसराय के बीएमपी मैदान में आज 170 महिला सिपाहियों के लिए पारण पैड का आयोजन किया गया । इस मौके बीएमपी के डीजी संजीब कुमार सिंघम के अलावा बढ़ी तादाद में पुलिस के अधिकारी, पुलिसकर्मी और महिला सिपाहियों के परिवार के सदस्य मौजूद थे । पिछले कई महीने की कडी मेहनत के बाद इन महिला सिपाहियों ने अपनी ट्रेनिग पूरी की है । पटना जिला की ये महिला सिपाही आज से नई जवाबदेही में नजर आएंगी ।बीएमपी के डीजी संजीव कुमार सिंघम ने इन महिला सिपाहियों को उनकी नई जवाबदेही के लिए बधाई दी ।
Body:- बिहार में पुलिस कर्मियों के जिंदगी काफी मुश्किल भरी होती है ,उसने भी महिला पुलिसकर्मियों से काफी अपेक्षाएं होती हैं । महिला पुलिसकर्मी को पदाधिकारियों और जनता के दायित्व का निर्वहन के साथ-साथ घर की देखभाल भी करनी होती है। उक्त बातें आज बीएमपी के डीजी संजीब कुमार सिंघम ने शुक्रवार को बेगूसराय में महिला सिपाहियों के पारण पैरेड को संबोधित करते हुए कही । सभा को संबोधित करते हुए डीजे संजीव कुमार सिंघम ने कहा कि महिला सिपाहियों के लिए आने वाला दिन दाइत्व भरा होगा ऐसे में भगवान आप सभी को सभी दायित्व पूरी करने की शक्ति दे ।आपके साथ एक तरह लोगों की अपेक्षाएं जुड़ी हैं वहीं दूसरी तरफ ड्यूटी के अलावा बिभाग के नियम को भी पालन करना की जवाबदेही भी ।
भियो- संजीब कुमार सिंघम - डीजी
भियो- इस मौके पर महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए डीजी ने कहा कि नारी की रक्षा के साथ-साथ असामाजिक तत्वों से निपटना भी आपकी प्राथमिकता होगी ,जिसे आपको बेहतर ढंग से पूरा करना होगा । इस मौके पर डीजी ने महिला सिपाहियों को आज के इस खास दिन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाला दिन आपके लिए बेहतर हो ऐसी कामना करता हूं । साथ ही डीजी ने कहा के आने वाले दिनों में आप लोगों की जो भी आवश्यकताएं होगी उसे पूरा करने का काम करूंगा ।।
बाइट- संजीब कुमार सिंघम - डीजी

Conclusion:- बीएमपीके मैदान में आयोजित पारण पैरेट के बाद महिला सिपाहियों में जहां खुशी देखी गई वहीं उनके दायित्व बोध को भी डीजे संजीव कुमार सिंघम ने एहसास कराया । कुल मिलाकर एक नई जवाबदेही को पूरा करने और जिंदगी के पथ पर आगे बढ़ने के आश्वासन के बाद महिला सिपाही अपने घर को लौट गई । इस मौके पर बीएमपी के आईजी मुख्यालय अरविंद ठाकुर , डीआईजी छत्रनील सिंह , बेगूसराय के डीआईजी राजेश कुमार और बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार मौजूद थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.