बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत किया गया. यहां कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने आरजेडी विधायक के आपत्तिजनक टिप्पणी (RJD MLA objectionable Remark) के विरोध में कहा कि ब्राह्मण समाज को लेकर जो भी अपशब्द बोल रहे हैं. उनका मानसिक संतुलन खराब हो चुका है. सभी लोग जानते हैं कि इस देश के लिए ब्राह्मण समाज का क्या योगदान रहा है.
ये भी पढ़ेंः RJD Leader On Brahmin: 'ब्राह्मणों को देश से भगाना जरूरी', पूर्व MLA के विवादित बयान से RJD ने झाड़ा पल्ला
आरजेडी नेता की मानसिक स्थिति बताई खराबः बेगूसराय में कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी ने आरजेडी के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण पर जातिगत टिप्पणी की थी. उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज को गाली देना कहीं से उचित नहीं है. अगर किसी की मानसिक स्थिति खराब हो तो कुछ नहीं कहा जा सकता है. सम्राट चौधरी ने कहा कि ब्राह्मण समाज बिहार ही नहीं देश के वे लोग हैं जो भारत के गौरवशाली इतिहास को बनाने वाले चाणक्य हैं. अगर कोई इस तरह का बयान देता है तो मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं.
"ब्राह्मण समाज को गाली देना कहीं से उचित नहीं है. अगर किसी की मानसिक स्थिति खराब हो तो कुछ नहीं कहा जा सकता है. ब्राह्मण समाज बिहार ही नहीं देश के वे लोग हैं जो भारत के गौरवशाली इतिहास को बनाने वाले चाणक्य हैं. अगर कोई इस तरह का बयान देता है तो मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणः बता दें कि अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया. जिला के सिमरिया में सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी का स्वागत किया. इसके बाद सम्राट चौधरी जीरो माइल के दिनकर गोलंबर पर पहुंचे. वहां राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके पहले जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर व फूलों की बारिश कर स्वागत किया.