बेगूसराय(बलिया): कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राजनीतिक दलों में प्रचार-प्रसार को लेकर सुगबुगाहट तेज है. इस क्रम में बलिया भाजपा कार्यालय में सोमवार को साहेबपुर कमाल विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि साहेबपुर कमाल में आगामी विधानसभा का चुनाव भाजपा लड़ेगी. जिसकी तैयारी क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है. बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों, महामंत्री, मंडल व मोर्चा के अध्यक्षों से संगठन विस्तारीकरण जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया.
'एनडीए की जीत तय'
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठित रूप से सुदृढ़ हो चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव में साहेबपुर कमाल से एनडीए की जीत सुनिश्चित है. वहीं, विधानसभा संयोजक कुंदन भारती ने कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेनी चाहिए. पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार सिंह ने कहा कि सभी मंडल, मोर्चा अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में संगठन को मजबूत करने का काम किया है.
ये लोग रहे मौजूद
बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ मुन्ना ने की. जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी संजय सिंह और विधानसभा संयोजक कुंदन भारती शामिल हुए. बैठक में पांचों मंडल अध्यक्ष, सभी महामंत्री, शक्ति केंद्र प्रमुख, सभी मंच, प्रकोष्ठ और मोर्चा के अध्यक्ष सहित चंद्रदेव प्रसाद यादव, सुनील चौधरी, विनय सिंह, रंजन चौधरी, शशी दास, रणवीर सिंह, उत्तरी मंडल अध्यक्ष डॉ. इंदु मिश्रा, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ललन सिंह, कुमार गौरव, जनार्दन पटेल, युवा मोर्चा के श्याम सुंदर कुमार और मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.