बेगूसराय: जिले में राष्ट्रीय नाई महासभा के माध्यम से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी जयंती समारोह मनाया गया. यह समारोह पटेल चौक अवस्थित सार्वजनिक विवाह भवन में सम्पन्न किया गया.
जिसमें समिति के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार पप्पू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नाई महासभा के राज्य प्रतिनिधि मथुरा ठाकुर, राम अवतार ठाकुर, जन कल्याण मंच के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान और वैश्य सभा के अध्यक्ष मिंटू कुमार सोनी के माध्यम से दीप प्रज्ज्वलित और तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती सामरोह संयुक्त रूप से किया.
सपनों को पूरी करने का संकल्प
समारोह के अवसर पर राज्य प्रतिनिधि मथुरा ठाकुर ने कहा कि आज राजनीति के वर्तमान परिवेश में जननायक के शरण में सभी राजनीतिक दल उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प ले रहे हैं. यह संकल्प तभी साकार होगा जब सभी राजनीतिक दल जननायक को भारत रत्न से सम्मानित करवाने के कार्य को रूप देंगे.
निर्णय लेने में थे समर्थ
जन कल्याण मंच के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान ने कहा कि जननायक सागर के समान गंभीर, गंगा के समान पवित्र और हवा के झोका की तरह कठोर से कठोर निर्णय लेने में समर्थ थे. उनका सादा जीवन और उच्च विचार के बदौलत ही उन्हें जननायक की उपाधि मिली.
सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन में मिला था बल
इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामप्रताप चौधरी ने कहा की जननायक के नेतृत्व में समाजवादी आंदोलन, स्वतंत्र आंदोलन और किसान आंदोलन के साथ ही सामाजिक परिवर्तन की आंदोलन को बहुत बड़ा बल मिला था. सभी आंदोलन अपने लक्ष्य को प्राप्त किया था.
इसे भी पढ़ें: बजट 2021: क्या बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलेगा कोई गिफ्ट? जानें एक्सपर्ट की राय
कई लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम को राज्य प्रतिनिधि रामअवतार ठाकुर, जिला सचिव अरविंद ठाकुर, कोषा अध्यक्ष टुन-टुन ठाकुर, संगठन मंत्री प्रभु प्रताप ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम शंकर ठाकुर, जन कल्याण मंच के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ठाकुर, संरक्षक मंडल के रामप्रताप ठाकुर, तेघरा प्रखंड के उपाध्यक्ष रामबालक ठाकुर, बरौनी प्रखंड के अध्यक्ष अशोक कुमार ठाकुर, कमाल के प्रखंड संयोजक उमानंद ठाकुर, दीपक आनंद, राजीव कुमार आदि ने संबोधित किया.
राज्य प्रतिनिधि के माध्यम से दिलाई गई शपथ
इस अवसर पर बेगूसराय नगर निगम सैलून समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम कुमार ठाकुर, सचिव सुरेश ठाकुर, कोषा अध्यक्ष रविंद्र कुमार प्रेम सहित सभी पदाधिकारियों को पद, कर्तव्य और जिम्मेदारी की शपथ राज्य प्रतिनिधि के माध्यम से दिलाई गई.