ETV Bharat / state

Begusarai News: बीहट स्टूडेंट क्लब ने दिवंगत मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि

'फ्लाइंग सिख' के नाम से मिल्खा सिंह के निधन पर बीहट स्टूडेंट क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पति की.

बीहट स्टूडेंट क्लब
बीहट स्टूडेंट क्लब
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 4:41 AM IST

बेगूसराय: ओलंपिक पदक विजेता धावक, राष्ट्र का नाम रौशन करने वाले दिवंगत मिल्खा सिंह को बीहट स्टूडेंट क्लब ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीहट स्टुडेंट क्लब मैदान में संरक्षक सह स्थानीय विधायक रामरतन सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. संबोधन में कहा कि मिल्खा सिंह से प्रेरणा लेकर खिलाड़ी पूरी लगन और मेहनत से नित्य अभ्यास करें, सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमेगी.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: जर्जर सड़क पर पौधारोपण कर AISF का विरोध प्रदर्शन, सड़क निर्माण करने की मांग

'समय का पालन कर हम लोग अपने देश का नाम रौशन करने वाले मिल्खा सिंह को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.'- नवलकिशोर सिंह, सचिव, बीहट स्टूडेंट क्लब

क्लब के सदस्य बबलू ने कहा कि 'मिल्खा सिंह के फोकस अर्थात ध्यान केंद्रित करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रेरित होकर सभी खिलाड़ियों को अपने गोल की ओर बढ़ने के लिए कहा.' वहीं, साक्षरताकर्मी अशोक कुमार ने कहा कि 'पूरी लगन व निष्ठा से ही आप उनके सपनों का भारत निर्मित कर सकते हैं.'

क्लब के सदस्य थे मौजूद
वहीं, इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बहादुर शर्मा, राजनीति सिंह, राजकिशोर जी ( कबड्डी कोच), धीरेंद्र, सत्यम, काबुल, केशव सहित सभी लोगों ने अपने राष्ट्र की शान मिल्खा सिंह को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

बेगूसराय: ओलंपिक पदक विजेता धावक, राष्ट्र का नाम रौशन करने वाले दिवंगत मिल्खा सिंह को बीहट स्टूडेंट क्लब ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीहट स्टुडेंट क्लब मैदान में संरक्षक सह स्थानीय विधायक रामरतन सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. संबोधन में कहा कि मिल्खा सिंह से प्रेरणा लेकर खिलाड़ी पूरी लगन और मेहनत से नित्य अभ्यास करें, सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमेगी.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: जर्जर सड़क पर पौधारोपण कर AISF का विरोध प्रदर्शन, सड़क निर्माण करने की मांग

'समय का पालन कर हम लोग अपने देश का नाम रौशन करने वाले मिल्खा सिंह को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.'- नवलकिशोर सिंह, सचिव, बीहट स्टूडेंट क्लब

क्लब के सदस्य बबलू ने कहा कि 'मिल्खा सिंह के फोकस अर्थात ध्यान केंद्रित करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रेरित होकर सभी खिलाड़ियों को अपने गोल की ओर बढ़ने के लिए कहा.' वहीं, साक्षरताकर्मी अशोक कुमार ने कहा कि 'पूरी लगन व निष्ठा से ही आप उनके सपनों का भारत निर्मित कर सकते हैं.'

क्लब के सदस्य थे मौजूद
वहीं, इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बहादुर शर्मा, राजनीति सिंह, राजकिशोर जी ( कबड्डी कोच), धीरेंद्र, सत्यम, काबुल, केशव सहित सभी लोगों ने अपने राष्ट्र की शान मिल्खा सिंह को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.