बेगूसराय: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India) ने तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित होने वाले अंडर-19 महिला टी-20 टूर्नामेंट (Under 19 Womens T20 Tournament) के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट में बेगूसराय निवासी हर्षिता भारद्वाज को बिहार टीम का कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई फॉर्मेट के लिए पहली बार कप्तान बनाए जाने पर न सिर्फ बेगूसराय में क्रिकेट प्रेमियों में हर्षोल्लास है, बल्कि गांव के लोग भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एशिया कप में सलेक्शन नहीं होने पर क्या बोले ईशान किशन.. देखें ETV भारत से खास बातचीत
बिहार टीम का ऐलान: हर्षिता 1 अक्टूबर से चेन्नई में होने वाले विमेंस अंडर-19 टी-20 टूर्नामेंट में बिहार का नेतृत्व करेंगी. बिहार का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होने वाला है. जानकारी के अनुसार बिहार की टीम में हर्षिता भारद्वाज को कप्तान और आर्या सेठ को उपकप्तान बनाया गया है.
हर्षिता भारद्वाज बनी कप्तान: बताते चले की हर्षिता भारद्वाज जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के हासपुर निवासी नीरज कुमार की पुत्री हैं. किसान के घर पैदा होने वाली बेगूसराय की बेटी ने जिस तरह का कमाल दिखाया है, उससे लोगों में खुशी देखी जा रही है. बताया जाता है कि इसके पहले भी हर्षिता बिहार अंडर 19 वनडे, बिहार अंडर-19 के टी-20 और बिहार अंडर 23 के ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम में खेल चुकी है.
हर्षिता भारद्वाज इसके पहले भी बिहार के बालिका टीम की कप्तानी कर चुकी है. लेकिन यह पहला मौका है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले महिला टी-20 मैच के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी हर्षिता भारद्वाज को दी गई है. कप्तान बनाए जाने पर जिला के लोग हर्षिता को बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में BCL से क्रिकेट की नई पारी की शुरुआत, बोले खेल मंत्री- 'जारी रहेगा ये सिलसिला'