ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: CM नीतीश कुमार बेगूसराय दौरे पर, इन कार्यक्रमों में हो रहे हैं शामिल

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 12:12 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra in Begusarai) अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है. इसी कड़ी में सीएम आज बेगूसराय में हैं. जहां उनकी ओर से 52 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है. उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

बेगूसराय में समाधान यात्रा
बेगूसराय में समाधान यात्रा
बेगूसराय में समाधान यात्रा

बेगूसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज समाधान यात्रा के तहत बेगूसराय दौरे पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. प्रखंड परिसर का निरीक्षण करते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि सीएम आज बेगूसराय के सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत आएंगे. इस दौरान वह प्रखंड परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉलो का निरीक्षण करेंगे. वहीं किसानों और जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 52 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पढ़ें-Nitish Samadhan Yatra: सीएम नीतीश ने राजनीतिक सवालों से बना ली दूरी, बोले- 'हम सिर्फ काम पर बोलेंगे.'


सीएम करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान: डीएम ने बताया कि कुल 28 स्टालों का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह लोगों से भी मिलेंगे वहीं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके बाद बेगूसराय के कारगिल विजय सभा भवन में समीक्षात्मक बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद यह कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके पहले बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और वरीय पदाधिकारियों ने तैयारी के मद्देनजर विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. वहीं इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बलवंत कुमार ने बताया कि 5 गुणा शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

"कुल 28 स्टालों का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह लोगों से भी मिलेंगे वहीं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके बाद बेगूसराय के कारगिल विजय सभा भवन में समीक्षात्मक बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद यह कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है."-रौशन कुशवाहा, डीएम

जिले के बॉर्डर को किया गया सील: एसपी ने बताया की ड्रोन कैमरा और दूसरे माध्यमों से भी इनपुट ली जा रही है. जो लोग इस कार्यक्रम में विघ्न पैदा कर सकते हैं वैसे लोगों की भी सूची बनाई गई है. उन्होंने बताया है कि हमारे पास सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसे सभी जगह तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 10 की संख्या मे डीएसपी और 20 की संख्या मे इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है. इसके अलावा जितने भी चौक चौराहे हैं, वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं ट्रैफिक को लेकर किसी को कोई दिक्कत ना हो इस लिए एक अलग से प्लान बनाया गया है. ट्रेफिक को उतनी ही देर रोका जायेगा, जितने देर कार्यक्रम रहेगा. एसपी ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से कुछ घरों के एरिया को चेक चेक किया गया और जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

"ड्रोन कैमरा और दूसरे माध्यमों से भी इनपुट ली जा रही है. जो लोग इस कार्यक्रम में विघ्न पैदा कर सकते हैं वैसे लोगों की भी सूची बनाई गई है. उन्होंने बताया है कि हमारे पास सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसे सभी जगह तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 10 की संख्या मे डीएसपी और 20 की संख्या मे इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है. इसके अलावा जितने भी चौक चौराहे हैं, वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

क्या है CM का डे प्लान: वहीं जिन जिन रास्तों से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उन रास्तों के सीसीटीवी की कमांड कंट्रोल रूम से की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर लोगों में जहां काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं जिला प्रशासन कोई कमी नहीं रह जाए इसकी पुख्ता इंतजाम करने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे उसके बाद वह सड़क मार्ग से प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे जहां वह स्थलों का निरीक्षण करेंगे. वहीं लोगों से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग से कारगिल विजय सभा भवन में समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जिसके बाद सड़क मार्ग से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

बेगूसराय में समाधान यात्रा

बेगूसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज समाधान यात्रा के तहत बेगूसराय दौरे पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. प्रखंड परिसर का निरीक्षण करते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि सीएम आज बेगूसराय के सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत आएंगे. इस दौरान वह प्रखंड परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉलो का निरीक्षण करेंगे. वहीं किसानों और जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 52 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पढ़ें-Nitish Samadhan Yatra: सीएम नीतीश ने राजनीतिक सवालों से बना ली दूरी, बोले- 'हम सिर्फ काम पर बोलेंगे.'


सीएम करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान: डीएम ने बताया कि कुल 28 स्टालों का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह लोगों से भी मिलेंगे वहीं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके बाद बेगूसराय के कारगिल विजय सभा भवन में समीक्षात्मक बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद यह कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके पहले बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और वरीय पदाधिकारियों ने तैयारी के मद्देनजर विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. वहीं इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बलवंत कुमार ने बताया कि 5 गुणा शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

"कुल 28 स्टालों का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह लोगों से भी मिलेंगे वहीं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके बाद बेगूसराय के कारगिल विजय सभा भवन में समीक्षात्मक बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद यह कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है."-रौशन कुशवाहा, डीएम

जिले के बॉर्डर को किया गया सील: एसपी ने बताया की ड्रोन कैमरा और दूसरे माध्यमों से भी इनपुट ली जा रही है. जो लोग इस कार्यक्रम में विघ्न पैदा कर सकते हैं वैसे लोगों की भी सूची बनाई गई है. उन्होंने बताया है कि हमारे पास सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसे सभी जगह तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 10 की संख्या मे डीएसपी और 20 की संख्या मे इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है. इसके अलावा जितने भी चौक चौराहे हैं, वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं ट्रैफिक को लेकर किसी को कोई दिक्कत ना हो इस लिए एक अलग से प्लान बनाया गया है. ट्रेफिक को उतनी ही देर रोका जायेगा, जितने देर कार्यक्रम रहेगा. एसपी ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से कुछ घरों के एरिया को चेक चेक किया गया और जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

"ड्रोन कैमरा और दूसरे माध्यमों से भी इनपुट ली जा रही है. जो लोग इस कार्यक्रम में विघ्न पैदा कर सकते हैं वैसे लोगों की भी सूची बनाई गई है. उन्होंने बताया है कि हमारे पास सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसे सभी जगह तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 10 की संख्या मे डीएसपी और 20 की संख्या मे इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है. इसके अलावा जितने भी चौक चौराहे हैं, वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

क्या है CM का डे प्लान: वहीं जिन जिन रास्तों से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उन रास्तों के सीसीटीवी की कमांड कंट्रोल रूम से की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर लोगों में जहां काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं जिला प्रशासन कोई कमी नहीं रह जाए इसकी पुख्ता इंतजाम करने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे उसके बाद वह सड़क मार्ग से प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे जहां वह स्थलों का निरीक्षण करेंगे. वहीं लोगों से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग से कारगिल विजय सभा भवन में समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जिसके बाद सड़क मार्ग से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Feb 16, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.