बेगूसराय: दिल्ली के भीषण अग्निकांड में मरने वालों में जिले का एक युवक भी शामिल है. युवक की पहचान छौराही थाना क्षेत्र के बड़ी जाना गांव निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है. नवीन 3 भाईयों में सबसे छोटा था. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में सन्नाटा पसरा है.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5317765_bihar1.jpg)
बताया जाता है कि मृतक नवीन उसी फैक्ट्री में काम करता था जहां आग लगी थी. नवीन का 2 भाई भी दिल्ली में ही दूसरी जगह पर रहकर काम करता है. आग की खबर लगते ही दोनों भाई जब घटना स्थल पर पहुंचकर अपने भाई की खोजबीन करने लगे, तब जाकर शाम के 5 बजे उन्हें अपने भाई की लाश मिली.
फैक्ट्री में 8 महीने से कर रहा था काम
मृतक के परिजन ने कहा कि नवीन पिछले 8 महीने से उस फैक्ट्री में काम कर रहा था. लेकिन शनिवार को उसके बड़े भाई ने फोन कर बताया कि वो जिस फैक्ट्री में काम कर रहा था वहां आग लग गई है. हमलोग उसके बारे में पता करने जा रहे हैं. वहीं, शाम के समय में उसने फोन कर बताया कि हादसे में नवीन की मौत हो गई है.