ETV Bharat / state

सर्पदंश की शिकार महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान - सर्पदंश से महिला की मौत

देश की इतनी तरक्की के बाद भी बिहार के ग्रामीण इलाकों में झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र जैसी चीजों पर अंधविश्वास जारी है. बेगूसराय में एक महिला की सर्पदंश के बाद सिर्फ इस वजह से मौत हो गई (Woman dies due to snakebite), क्योंकि झाड़-फूंक के चक्कर में उसका सही समय पर उपचार नहीं हो पाया (lost her life due to exorcism) .

सर्पदंश की शिकार महिला की मौत
सर्पदंश की शिकार महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 2:52 PM IST

बेगूसराय: इस वैज्ञानिक युग में भी अंधविश्वास का दौर जारी है. इसी वजह से सर्पदंश की शिकार एक महिला की मौत हो गई(Woman dies due to snakebite). झाड़-फूंक के चक्कर (due to exorcism)में उसका सही इलाज नहीं हो पाया और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव का है. महिला बीहट गांव के रहने वाले निर्मल सिंह की पत्नी किरण देवी थी.

उपचार की जगह झाड़-फूंक कराने ले गए : परिजनों ने बताया कि रविवार की तकरीबन एक बजे रात में सांप ने काट लिया था. सांप काटने के बाद इलाज कराने के बजाय परिजन उसे आनन-फानन में पास ही भगवती स्थान पर झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए. वहां उसकी स्थिति ठीक होने के बजाय और बिगड़ती चली गई.गंभीर स्थिति होते देख परिजन उसे वहां से इलाज के लिए उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर के नहीं मिलने की वजह से महिला को उसी गंभीर स्थिति में बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया. बेगूसराय पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:- अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल

समय पर इलाज होता तो बच जाती जान : महिला के परिजन विशाल कुमार ने बताया कि अगर झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ कर उस महिला को सही समय पर सदर अस्पताल लाया जाता तो उस महिला की जान बच सकती थी. महिला की मौत के परिजनों ने इसकी सूचना एफसीआई थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची एफसीआई ओपी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: सांप पकड़कर मस्ती कर रहे शख्स की सर्पदंश से मौत, देखें वीडियो

बेगूसराय: इस वैज्ञानिक युग में भी अंधविश्वास का दौर जारी है. इसी वजह से सर्पदंश की शिकार एक महिला की मौत हो गई(Woman dies due to snakebite). झाड़-फूंक के चक्कर (due to exorcism)में उसका सही इलाज नहीं हो पाया और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव का है. महिला बीहट गांव के रहने वाले निर्मल सिंह की पत्नी किरण देवी थी.

उपचार की जगह झाड़-फूंक कराने ले गए : परिजनों ने बताया कि रविवार की तकरीबन एक बजे रात में सांप ने काट लिया था. सांप काटने के बाद इलाज कराने के बजाय परिजन उसे आनन-फानन में पास ही भगवती स्थान पर झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए. वहां उसकी स्थिति ठीक होने के बजाय और बिगड़ती चली गई.गंभीर स्थिति होते देख परिजन उसे वहां से इलाज के लिए उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर के नहीं मिलने की वजह से महिला को उसी गंभीर स्थिति में बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया. बेगूसराय पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:- अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल

समय पर इलाज होता तो बच जाती जान : महिला के परिजन विशाल कुमार ने बताया कि अगर झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ कर उस महिला को सही समय पर सदर अस्पताल लाया जाता तो उस महिला की जान बच सकती थी. महिला की मौत के परिजनों ने इसकी सूचना एफसीआई थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची एफसीआई ओपी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: सांप पकड़कर मस्ती कर रहे शख्स की सर्पदंश से मौत, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.