ETV Bharat / state

कर्नाटक फैक्ट्री हादसे में बेगूसराय के तीन मजदूर की मौत, परिजनों में मचा है हाहाकार

Bihar Labourer Died In Karnataka: कर्नाटक फैक्टरी हादसा में बिहार के 7 मजदूर की मौत हो गई है. हादसे में बेगूसराय के रहने वाले तीन मजदूर भी शामिल हैं. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

कर्नाटक फैक्ट्री हादसे में बेगूसराय के तीन मजदूर की मौत
कर्नाटक फैक्ट्री हादसे में बेगूसराय के तीन मजदूर की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 5:27 PM IST

देखें वीडियो

बेगूसराय: कर्नाटक फैक्ट्री हादसे में बेगूसराय के भी तीन मजदूर की मौत हो गयी. वहीं दो मजदूर जख्मी हो गए. बताते चलें कि बेगूसराय के बखरी और गढ़पुरा प्रखंड के दर्जनों मजदूर कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान सोमवार की शाम यह हादसा हो गया. घटना से इलाके का माहौल गमगीन हो गया है.

बेगूसराय के तीन मजदूर की मौत: घटना की सुचना के बाद परिजनों और गावं मे मातम पसरा हुआ है. प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा गांव का मजदूर 38 वर्षीय शंभू मुखिया और 32 वर्षीय दुलारचंद मुखिया की मौत हो गयी. वहीं बखरी प्रखंड के चकहमीद पंचायत के विजयलख गांव के 20 वर्षीय कृष्ण कुमार मुखिया की भी मौत हो गयी.

मौत की सूचना से मचा कोहराम: मृतक मजदूरों के शव को कर्नाटक में पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंप दिया गया, जिसे गावं लाया जा रहा है. मौत की सूचना से परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. इस मामले में सोनमा गावं के मृतक दुलारचंद के भाई संजय मुखिया ने बताया कि मृतक बेहद ही गरीब है. उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिजनों ने बिहार सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.

"यह हादसा कर्नाटक में हुआ है. मृतक वहां मजदूरी करने गया था. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. इतनी बड़ी घटना के बावजूद कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ितों का हाल-चाल लेने नहीं आए. बिहार सरकार उन्हें मुआवाजा दे ताकि परिवार का सही तरीके से भरण पोषन हो सके."- लक्ष्मी मुखिया, मृतक के परिजन

कैसे हुई घटना?: बता दें कि कर्नाटक के विजयापुरा के अलियावाद ओद्योगिक क्षेत्र में राजगुरु इंडस्ट्रीज खाद्य प्रसंस्करण के अनाज गोदाम में मक्का से भरा कई ड्रायल एक साथ गिरने से बिहार के 7 मजदूर की मौत हो गई. जिसमें बेगूसराय के तीन मजदूर भी शामिल हैं. घटना में छह लोग बाल-बाल बच गए, जबकि दो लोग चोटिल हैं.


ये भी पढ़ेंः

देखें वीडियो

बेगूसराय: कर्नाटक फैक्ट्री हादसे में बेगूसराय के भी तीन मजदूर की मौत हो गयी. वहीं दो मजदूर जख्मी हो गए. बताते चलें कि बेगूसराय के बखरी और गढ़पुरा प्रखंड के दर्जनों मजदूर कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान सोमवार की शाम यह हादसा हो गया. घटना से इलाके का माहौल गमगीन हो गया है.

बेगूसराय के तीन मजदूर की मौत: घटना की सुचना के बाद परिजनों और गावं मे मातम पसरा हुआ है. प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा गांव का मजदूर 38 वर्षीय शंभू मुखिया और 32 वर्षीय दुलारचंद मुखिया की मौत हो गयी. वहीं बखरी प्रखंड के चकहमीद पंचायत के विजयलख गांव के 20 वर्षीय कृष्ण कुमार मुखिया की भी मौत हो गयी.

मौत की सूचना से मचा कोहराम: मृतक मजदूरों के शव को कर्नाटक में पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंप दिया गया, जिसे गावं लाया जा रहा है. मौत की सूचना से परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. इस मामले में सोनमा गावं के मृतक दुलारचंद के भाई संजय मुखिया ने बताया कि मृतक बेहद ही गरीब है. उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिजनों ने बिहार सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.

"यह हादसा कर्नाटक में हुआ है. मृतक वहां मजदूरी करने गया था. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. इतनी बड़ी घटना के बावजूद कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ितों का हाल-चाल लेने नहीं आए. बिहार सरकार उन्हें मुआवाजा दे ताकि परिवार का सही तरीके से भरण पोषन हो सके."- लक्ष्मी मुखिया, मृतक के परिजन

कैसे हुई घटना?: बता दें कि कर्नाटक के विजयापुरा के अलियावाद ओद्योगिक क्षेत्र में राजगुरु इंडस्ट्रीज खाद्य प्रसंस्करण के अनाज गोदाम में मक्का से भरा कई ड्रायल एक साथ गिरने से बिहार के 7 मजदूर की मौत हो गई. जिसमें बेगूसराय के तीन मजदूर भी शामिल हैं. घटना में छह लोग बाल-बाल बच गए, जबकि दो लोग चोटिल हैं.


ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Dec 6, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.