बेगूसराय: बिहार की बेगूसराय जिले की पुलिस अपराधियों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में अपराधिक मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. बेगूसराय पुलिस ने अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए कमर कस ली है. पुलिस द्वारा एक क्यू आर टीम बनाई गई है, जो सुबह से लेकर रात तक बाजार में तैनात रहेगी. यह क्यू आर टीम बाइक और हथियार से लैस होंगी और जरूरत पड़ने पर अपराधी को गोली दागने से बाज नहीं आएगी.
6 जवानों की क्यू आर टीम का गठन: मिली जानकारी के अनुसार, जिला व्यावसायिक संघ की मांग पर गठित इस टीम में छह जवान लगाए गए हैं. जो साइरन फ्लैशलाइट और हथियार से लैस है. इसकी शुरुआत बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार द्वारा शनिवार की रात की गई है. इसके तहत एसपी योगेंद्र कुमार द्वारा 6 जवानों के एक क्यू आर टीम का गठन किया गया है, जो दिन और रात बाइक से बाजारों में भ्रमण करते रहेंगे. इतना ही नहीं इस टीम को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जवाबी कार्रवाई तक के आदेश दिए गए हैं, जिनमें गोली चलने तक की छूट दी गई है.
व्यवसाईयों में हर्ष का माहौल: दरअसल बेगूसराय में लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो जा रहे थे. ऐसे में व्यवसाई संघ द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि एक क्यू आर टीम का गठन किया जाए. ऐसे में व्यवसाईयों की मांग पर एसपी योगेंद्र कुमार ने इस पहल की शुरुआत की है. इससे व्यवसाईयों में भी हर्ष देखा जा रहा है. योगेंद्र कुमार ने बताया की इन जवानों को यह आदेश दिया गया है जरुरत पड़ने पर वो गोली भी चला सकते है. योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि इसके अलावा रात में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है.
"कुछ दिन पूर्व व्यवसाईयों के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें व्यवसाईयों द्वारा एक क्यूआर टीम बनाने की मांग की गई थी. जो मुख्य रूप से बाजार के इलाके में मोमेंट करते रहे. इसी को मद्देनज़र रखते हुए छह सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिन्हें तीन बाइक मुहैया कराया गया है. जिनमें सायरन और हूटर लगे हुए हैं, जो तत्काल मौके पर पहुंचकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर देंगे. साथ ही नजदीकी पुलिस को इसकी सूचना देंगे." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
"व्यवसाई महासंघ पिछले कई वर्षों से क्यू आर टीम की मांग कर रहा था. शनिवार से इसकी शुरुआत हुई है. इसके लिए व्यावसायिक महासंघ, पुलिस अधीक्षक और बेगूसराय पुलिस को धन्यवाद देता हूं. और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं." - अखिलेश कुमार, अध्यक्ष, व्यवसाई महासंघ, बेगूसराय
इसे भी पढ़े- बेगूसराय के थानों में अब हाथ से FIR लिखने की व्यवस्था खत्म, 30 मिनट के अंदर पीड़ित को मिल जाएगी केस की कॉपी