बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हुए ठेकेदार बम बम सिंह हत्याकांड (Contractor Bam Bam Singh Murder Case) मामले में पुलिस ने अपराधी शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है. 4 दिसंबर को दिनदहाड़े नगर थाना के महिला कॉलेज के सामने ठेकेदार बम बम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मटिहानी थाना की पुलिस ने सीहमा गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय DM ने खोदावंदपुर और मेघौल पैक्स का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ठेकेदार बम बम सिंह की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. हत्या के आरोपी शुभम सिंह पर हत्या, लूट, रंगदारी के 6 मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी शुभम कुख्यात बदमाश है और सुपारी किलर का काम भी करता है.
'आरोपी शुभम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उसे सीसीटीवी में ठेकेदार बम बम सिंह को गोली मारते हुए देखा गया था. गिरफ्तारी के बाद उसने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.'- योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय
शुभम के जुर्म का चिट्ठा खोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुभम बलिया थाना क्षेत्र में रिलायंस टावर के सामने से भरा पिकअप लूटा था, मोटरसाइकिल लूट समेत 6 घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बम बम की हत्या में उसकी प्रेमिका और उसके पति की भी संलिप्तता सामने आई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी पर चार्जशीट दाखिल करेगी. आरोपी शुभम की गिरफ्तारी के बाद इलाके में लूट की घटनाओं में कमी आएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP