बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने एक हत्याकांड की खुलासा की है. पुलिस ने एक छात्रा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध का विरोध करने पर छात्रा के साथ शिक्षक और उसके दो साथियों ने मिलकर ये हत्याकांड को अंजाम दिया था.
मामला बखरी थाना क्षेत्र के करेयतांर गांव का है. इस गांव के निवासी 22 वर्षीय मिथिलेश कुमार का शव 26 अप्रैल को बगरस गांव के एक खेत से पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक छात्रा उसके शिक्षक अमृत कुमार और उसके दो साथी धर्मवीर कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पूरी घटना अवैध संबंध का विरोध करने के कारण अंजाम दिया गया था. मृतक की भतीजी को गांव के ही एक शिक्षक अमृत ट्यूशन पढ़ाता था. इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया. इस संबंध का मिथिलेश विरोध करता था, इससे नाराज होकर शिक्षक अमृत कुमार ने मिथिलेश को बुलाया और खेत में गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
सभी आरोपी भेजे गए जेल
पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है. साथ ही हत्या में प्रयोग किया गमछा और मृतक के मोबाइल को पुलिस बरामद कर लिया है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल है.