बेगूसरायः जिला पुलिस ने 17 मई को हुए बीजेपी नेता धीरज भारद्वाज के हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बेगूसराय पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक अपराधी गोलू के निशानदेही पर छापेमारी की. एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने छापेमारी करते हुए एक इंसास रायफल, 127 राउंड जिंदा कारतूस, चार मैगजीन बरामद किया.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और 2 मोटरसाईकिल को भी किया गया बरामद किया है. बेगूसराय एसपी के निर्देश पर छापेमारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने किया. पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ( प्रशिक्षु ) सहित मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती, एफसीआई ओपी अध्यक्ष राजीव रंजन, चकिया ओपी अध्यक्ष शाम्हो थानाध्यक्ष, सिंघौल ओपी अध्यक्ष,लोहिया नगर ओपी अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई.
72 घंटे में घटना का उद्भेदन
पुलिस की स्पेशल टीम ने 72 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का उद्धभेदन करने में सफलता हासिल की है. हालांकि मुख्य अभियुक्त समेत तीन अभियुक्त अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार का कहना है कि जल्द ही बाकि अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि बीजेपी नेता के हत्या को लेकर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव कर जमकर हंगामा भी किया था.