बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सुभाष पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन आरोपियों के घर को पुलिस ने बुल्डोजर से ढहा (Accused house demolished by JCB in Begusarai) दिया है. तीनों आरोपियों के घर मुनादी कराकर पुलिस ने चेतावनी दी थी कि अगर 24 घंटे में आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया तो उनके घरों पर बुल्डोजर चलाकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के घर को ढहा कर बदमाशों को सख्त संदेश देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड : बेगूसराय के SP बोले- 4 लोग हत्या में शामिल, जल्द होंगे गिरफ्तार
24 घंटे में नहीं किया सरेंडर तो चला बुल्डोजर: बिहार की बेगूसराय पुलिस (Begusarai Police) ने पत्रकार सुभाष हत्याकांड के तीनों आरोपियों के घर को बुल्डोजर चलाकर ढहा दिया. पुलिस ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए गुरुवार की शाम को सरेंडर करने की चेतावनी भी दी थी. पुलिस के मुताबिक, अगर शुक्रवार को दिन भर में आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो शनिवार की सुबह जेसीबी से तीनों आरोपियों को घर को तोड़ने की बात कही थी. इस संबंध में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉक्टर शालिग्राम सिंह ने बताया कि जिला पत्रकार संघ के आंदोलन का परिणाम है कि आज अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. पर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.
'पत्रकारों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और 30 दिनों के अंदर चार्जशीट दायर करने के लिए मांग की. जब तक ये मांगें पूरी नहीं होती तब तक ये आंदोलन चलता रहा रहेगा.'- डॉक्टर शालिग्राम सिंह, अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ, बेगूसराय
क्या था मामला ? : बता दें कि 20 मई को बिहार के बेगूसराय के बखरी के वेब पत्रकार व सांखू गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष कुमार की शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Begusarai Journalist Murder) कर दी थी. बताया जाता है कि सुभाष जब परिजनों के साथ गांव में ही भोज खाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशो ने पत्रकार सुभाष को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया था. जिसमें एक आरोपी ने सरेंडर किया जबकि तीन अब भी फरार हैं.
एक आरोपी का सरेंडर, तीन फरार : बता दें कि इस मामले में न्यायधीश मीना कुमारी कोर्ट में बुधवार दोपहर एक आरोपी ने सरेंडर किया था. जबकि तीन आरोपी रोशन कुमार, प्रियांशु कुमार और नीतेश उर्फ लूटन महतो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दूसरी तरफ बेगूसराय पुलिस की सुस्ती से जिला भर में पत्रकारों में रोष बढ़ता जा रहा था. इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस हत्या के खिलाफ पूरे जिले में अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP