बेगूसराय: बैरियर पर टैक्स वसूली (tax collection on Barrier) करने वाले लोगों ने शुक्रवार की शाम ई-रिक्शा चालक (e-rickshaw driver) संजय सोनी की जमकर पिटाई की थी. जिसके बाद संजय सोनी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि ई-रिक्शा चालकों से बैरियर पर टैक्स की मनमाना वसूली की जाती है.
दबंगई दिखाते हैं बैरियर पर वसूली करने वाले : बार-बार इसका विरोध करने के बावजूद जिला प्रशासन इसका संज्ञान नहीं ले रहा है. बैरियर पर कर वसूलने वाले दबंगई दिखाते हैं. शुक्रवार की शाम भी संजय सोनी ने जब बैरियर पर पैसा नहीं रहने के कारण उस समय पैसे नहीं दिए तो दबंगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके बाद संजय सोनी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :- बेगूसराय में मर्डर के बदले मर्डर, बहुभोज में बुलाकर मार दी गोली
पुलिस कर रही लोगों को समझान का प्रयास : नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर अभी लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. सामाजिक कार्यकर्ता पुलेंद्र यादव ने बताया कि दिनोंदिन बेगूसराय में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और हत्याओं का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में ये हत्या हुई है. उन्होंने ऐसे में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए मुआवजा देने की मांग की है. फिलहाल लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-MBA छात्र को अगवा कर पीटा.. फिर तेजाब से नहलाकर मार डाला