बेगूसराय: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय जिला के कुख्यात लालबाबू साहनी और उर्फ ललका को नई दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (Lalbabu Sahni in Delhi) कर लिया. लालबाबू कई मामलों में वांछित था. यह पिछले 4 साल से फरार चल रहा था. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस के अनुसार लालबाबू बकरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में चिमनी संचालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
मुखिया की हत्या का आरोपः मिली जानकारी के अनुसार लालबाबू साहनी पर बेगूसराय की परिहारा पंचायत के मुखिया समीर देव की हत्या का आरोप है. वर्ष 2018 में उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस घटना काे अंजाम दिया था. उस वक्त पुलिस ने इस अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की थी, मगर, ये पुलिस के हाथ नहीं लगा. मुखिया की हत्या करने के बाद से ही फरार चल रहा था.
नरैला में बना रखा था ठिकानाः बिहार से फरार होने के बाद लाल बाबू ने अपने कई ठिकाने बनाए और उसे बदला भी. STF ने लाल बाबू सहनी को पकड़ने के लिए इसके मूवमेंट की पड़ताल शुरू की. मुखबिर काे भी अलर्ट किया गया. इस दौरान STF काे इस इनामी अपराधी के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली. टीम उसके पीछे लग गई. एसटीएफ काे लाल बाबू के नई दिल्ली के नरैला ठिकाने का पता चला. टीम ने वहां छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर (Lalbabu Sahni arrested by STF) लिया.
इसे भी पढ़ेंः पटना में मुखिया पति की हत्या, थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी
14 से अधिक मामले दर्जः लालबाबू साहनी के खिलाफ बेगूसराय के परिहारा थाना में 14 से अधिक मामला दर्ज हैं. जिसमें हत्या के साथ ही लूट और रंगदारी वसूलने की वारदात शामिल है. इस कुख्यात की तलाश स्थानीय पुलिस काे थी. पुलिस के साथ साथ एसटीएफ को काफी दिनों से थी.