ETV Bharat / state

Good News: कोरोना वैक्सीनेशन में दूसरे नंबर पर बेगूसराय

कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान बेगूसराय ने पूरे बिहार में अच्छी उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान बिहार में वैक्सीनेशन में बेगूसराय दूसरे स्थान पर है..

बेगूसराय
कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:02 AM IST

बेगूसराय: कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बेगूसराय बिहार में दूसरे नंबर पर है. सरकारी आंकड़ों की माने तो बेगूसराय के लोगों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वैक्सीन में सारी मिथ्या को अलग करते हुए इस काम में गहरी रुचि दिखाई है.

ये भी पढ़ें...अध्याय तीन : हर प्लॉट के अंदर होते हैं 45 देवता, जानिए वास्तु चक्र के इन देवताओं के बारे में

14 दिनों से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया
बता दें कि बीते 14 दिनों से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान बेगूसराय ने पूरे बिहार में अच्छी उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान बिहार में वैक्सीनेशन में बेगूसराय दूसरे स्थान पर है. यहां 14 दिनों में 9343 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य था, जिसमें से 6308 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया. यहां की उपलब्धि 67.52 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी

3 लाख 57 हजार 13 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य
जारी की गई सूची के अनुसार, बिहार में इस दौरान तीन लाख 57 हजार 13 लोगों को वैक्सीन दिया जाना था. जिसमें से एक लाख 84 हजार 384 (51.65 प्रतिशत) लोगों को वैक्सीन दी गई. इसमें एक लाख 79 हजार 468 लोगों को कोविशील्ड एवं 4916 लोगों को कोवैक्सीन दिया गया है.

जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
सारण67.75
बेगूसराय67.52
खगड़िया 65.81
गोपालगंज30.49
अररिया63.44
अरवल53.37
औरंगाबाद 41.40
बांका 52.35
भागलपुर52.61
जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
भोजपुर37.83
बक्सर55.97
दरभंगा 58.61
गया52.96
जमुई 57.49
जहानाबाद 44.21
कैमूर 47.54
कटिहार 47.61
किशनगंज 47.31
जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
मधेपुरा 36.82
मधुबनी 61.42
मुंगेर 38.45
मुजफ्फरपुर61.80
नालंदा 50.83
नवादा 31.56
पश्चिम चंपारण 40.30
पटना 54.99
पूर्णिया 62.19
जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
लखीसराय 41.42
रोहतास 47.75
सहरसा 55.33
समस्तीपुर 59.69
शेखपुरा45.15
शिवहर 65.53
सीतामढ़ी34.07
सिवान 57.73
सुपौल61.29
जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
वैशाली 48.39

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बेगूसराय प्रशासन द्वारा जागरूकता फैलाने के साथ साथ किये गए प्रचार-प्रसार का बेहतर परिणाम सामने आया है.

बेगूसराय: कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बेगूसराय बिहार में दूसरे नंबर पर है. सरकारी आंकड़ों की माने तो बेगूसराय के लोगों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वैक्सीन में सारी मिथ्या को अलग करते हुए इस काम में गहरी रुचि दिखाई है.

ये भी पढ़ें...अध्याय तीन : हर प्लॉट के अंदर होते हैं 45 देवता, जानिए वास्तु चक्र के इन देवताओं के बारे में

14 दिनों से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया
बता दें कि बीते 14 दिनों से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान बेगूसराय ने पूरे बिहार में अच्छी उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान बिहार में वैक्सीनेशन में बेगूसराय दूसरे स्थान पर है. यहां 14 दिनों में 9343 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य था, जिसमें से 6308 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया. यहां की उपलब्धि 67.52 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी

3 लाख 57 हजार 13 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य
जारी की गई सूची के अनुसार, बिहार में इस दौरान तीन लाख 57 हजार 13 लोगों को वैक्सीन दिया जाना था. जिसमें से एक लाख 84 हजार 384 (51.65 प्रतिशत) लोगों को वैक्सीन दी गई. इसमें एक लाख 79 हजार 468 लोगों को कोविशील्ड एवं 4916 लोगों को कोवैक्सीन दिया गया है.

जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
सारण67.75
बेगूसराय67.52
खगड़िया 65.81
गोपालगंज30.49
अररिया63.44
अरवल53.37
औरंगाबाद 41.40
बांका 52.35
भागलपुर52.61
जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
भोजपुर37.83
बक्सर55.97
दरभंगा 58.61
गया52.96
जमुई 57.49
जहानाबाद 44.21
कैमूर 47.54
कटिहार 47.61
किशनगंज 47.31
जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
मधेपुरा 36.82
मधुबनी 61.42
मुंगेर 38.45
मुजफ्फरपुर61.80
नालंदा 50.83
नवादा 31.56
पश्चिम चंपारण 40.30
पटना 54.99
पूर्णिया 62.19
जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
लखीसराय 41.42
रोहतास 47.75
सहरसा 55.33
समस्तीपुर 59.69
शेखपुरा45.15
शिवहर 65.53
सीतामढ़ी34.07
सिवान 57.73
सुपौल61.29
जिलावैक्सीनेशन प्रतिशत
वैशाली 48.39

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बेगूसराय प्रशासन द्वारा जागरूकता फैलाने के साथ साथ किये गए प्रचार-प्रसार का बेहतर परिणाम सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.