ETV Bharat / state

बेगूसरायः डॉक्टर के घर लूट मामले में तीन कंपाउंडर गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला - डॉक्टर के घर लूट मामले तीन कंपाउंडर गिरफ्तार

बेगूसराय में 6 दिसंबर को डॉ संजय कुमार के घर में लूट पाट (Begusarai doctors house looted) हुई थी. घटना के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मोबाइल सर्विलेंस के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि लूट की इस घटना में लाइनर का काम डॉक्टर संजय कुमार के भाई के यहां कार्यरत कंपाउंडर ने किया था.

डॉक्टर के घर लूट
डॉक्टर के घर लूट
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 5:40 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने डॉक्टर संजय कुमार के घर हुए लूट कांड का उद्भेदन करते हुए 3 अपराधियों (Compounder arrested in robbery case at doctor house) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटी गयी राशि में से तकरीबन 4 लाख 60 हजार रुपये बरामद किये हैं. बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में अपराधियों ने हथियार के बल पर डॉक्टर संजय कुमार सिंह के घर में घुस कर 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

डॉक्टर के घर लूट मामले तीन कंपाउंडर गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय: कोर्ट में हाजिरी देने गये युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

क्या है मामलाः इस घटना को अपराधियों ने तब अंजाम दिया था जब डॉक्टर संजय कुमार अपने घर में अकेले थे. तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस लगातार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के आधार पर इस घटना का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को आईं चोटें

मोबाइल सर्विलेंस के आधार पर गिरफ्तारीः इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को अपराधियों ने डॉ संजय कुमार के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मोबाइल सर्विलेंस के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि लूट की इस घटना में लाइनर का काम डॉक्टर संजय कुमार के भाई के यहां कार्यरत कंपाउंडरों ने किया था. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चंदन कुमार, गुलशन कुमार और रितिक रौशन के रूप में हुई है.


'छह दिसंबर को डॉ संजय कुमार के घर में लूट हुई थी. इस घटना के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मोबाइल सर्विलेंस के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. लूट की इस घटना में लाइनर का काम डॉक्टर संजय कुमार के भाई के यहां कार्यरत कंपाउंडर ने किया था. उसने ही मुख्य रूप से लूट का षडयंत्र रचा था'-योगेंद्र कुमार,एसपी

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने डॉक्टर संजय कुमार के घर हुए लूट कांड का उद्भेदन करते हुए 3 अपराधियों (Compounder arrested in robbery case at doctor house) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटी गयी राशि में से तकरीबन 4 लाख 60 हजार रुपये बरामद किये हैं. बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में अपराधियों ने हथियार के बल पर डॉक्टर संजय कुमार सिंह के घर में घुस कर 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

डॉक्टर के घर लूट मामले तीन कंपाउंडर गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय: कोर्ट में हाजिरी देने गये युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

क्या है मामलाः इस घटना को अपराधियों ने तब अंजाम दिया था जब डॉक्टर संजय कुमार अपने घर में अकेले थे. तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस लगातार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के आधार पर इस घटना का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को आईं चोटें

मोबाइल सर्विलेंस के आधार पर गिरफ्तारीः इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को अपराधियों ने डॉ संजय कुमार के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मोबाइल सर्विलेंस के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि लूट की इस घटना में लाइनर का काम डॉक्टर संजय कुमार के भाई के यहां कार्यरत कंपाउंडरों ने किया था. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चंदन कुमार, गुलशन कुमार और रितिक रौशन के रूप में हुई है.


'छह दिसंबर को डॉ संजय कुमार के घर में लूट हुई थी. इस घटना के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मोबाइल सर्विलेंस के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. लूट की इस घटना में लाइनर का काम डॉक्टर संजय कुमार के भाई के यहां कार्यरत कंपाउंडर ने किया था. उसने ही मुख्य रूप से लूट का षडयंत्र रचा था'-योगेंद्र कुमार,एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.