ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारी नर्सिंग छात्राओं पर भड़के बेगूसराय DM...कहा.. सबको कर देंगे सस्पेंड - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय के डीएम (Begusarai DM Roshan Kushwaha) को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने नर्सिंग की छात्राओं को सस्पेंड करने की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि आपलोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया जाएगा समझ रही हैं. जो बताया जा रहा है उसको सुनिए. पद की गरिमा का ख्याल करिए. पढ़ें.

Begusarai DM Roshan Kushwaha
Begusarai DM Roshan Kushwaha
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:00 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा प्रदर्शनकारी नर्सिंग छात्राओं पर भड़क (Begusarai DM Roshan Kushwaha Got Angry) गए. इतना ही नहीं डीएम ने सभी छात्राओं को सस्पेंड करने की भी धमकी दे डाली. डीएम साहब का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ बल्कि उन्होंने मीडिया को भी नसीहत दे डाली. डीएम रोशन कुशवाहा को आखिर इतना गुस्सा क्यों आया विस्तार से जानें.

पढ़ें- ..जब ललन सिंह को आया गुस्सा, बोले- कुछो भी सवाल मत पूछिए...

नर्सिंग की छात्राओं पर भड़के बेगूसराय डीएम: दरअसल नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा प्रशिक्षण नहीं मिल पाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Nursing Students Protest In Begusarai ) किया जा रहा था. छात्राओं का आरोप है कि चार दिन पहले भी डीएम ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसे में सभी नर्सिंग छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए डीएम की गाड़ी का घेराव किया.

मीडिया को भी दे डाली नसीहत: विरोध प्रदर्शन कर रहीं एएनएम स्कूल की छात्राओं की मांग को सहानुभूतिपूर्वक हल करने के बदले बेगूसराय के जिला अधिकारी के द्वारा सभी को सस्पेंड कर देने की धमकी सार्वजनिक रूप से दी गई. गुस्से से लाल पीले जिलाधिकारी ने छात्राओं को उंगली दिखा दिखा कर पद की गरिमा रखने की नसीहत दी और आराम से गाड़ी में बैठकर चलते बने. जाते-जाते डीएम ने मीडिया को भी नसीहत डे डाली. डीएम ने मीडिया को कहा कि आप लोग इनलोगों की हीरो मत बनाइये. जो दिखाना है दिखाइये.

"हमारी बात तो हुई है ना. हम बोले ना चार बजे आइये. सभी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया जाएगा. मीडिया वाले भी इन लोगों को हीरो मत बनाइये."- रोशन कुशवाहा, डीएम, बेगूसराय

छात्राओं का गंभीर आरोप : इस दौरान लड़कियों ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी की गाड़ी से एक लड़की का पैर कुचल गया. इस पूरी घटना से नाराज छात्राओं ने कहा कि जिलाधिकारी पहले भी कई बार आश्वासन दे चुके हैं पर उनके आश्वासन का क्या भरोसा. दरअसल प्रदर्शन कर रही छात्राओं को जिलाधिकारी ने शाम 4:00 बजे आने को कहा था लेकिन छात्राओं ने डीएम की गाड़ी के सामने आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

छात्राओं में नाराजगी: डीएम की गाड़ी के सामने छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने से गुस्से से लाल पीले जिलाधिकारी गाड़ी से उतरकर लड़कियों को उंगली दिखा दिखा कर सस्पेंड कर देने की धमकी देने लगे. डीएम ने कहा कि जब मैंने बोले है कि चार बजे बात करेंगे तो ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं जिलाधिकारी के इस व्यवहार से लड़कियों में काफी नाराजगी देखी गई है.

छात्राओं की प्रशिक्षण देने की मांग: बेगूसराय के ANM नर्सिंग स्कूल की छात्राएं लगातार प्रशिक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं. बेगूसराय में शुक्रवार को एक बार फिर ट्रेनिंग नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग की छात्राओं ने डीएम ऑफिस का घेराव किया. हाथों में बैनर और तख्तियां लिए इन छात्राओं का कहना है कि इन्हें मंझौल रेफरल अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है जहां रहने की सही व्यवस्था तक नहीं है.

"मंझौल रेफरल अस्पताल में ट्रेनिंग लेना मुश्किल है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं है और ना ही यहां किसी प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है. हमारे पास मात्र 6 महीने के इंटर्नशिप का समय बचा है लेकिन सही तरीके से प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है."- मधु कुमारी, प्रदर्शनकारी छात्रा

"हम सभी को प्रशिक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा जाय. 20 दिन पहले भी हमने डीएम और प्रभारी मंत्री का घेराव किया था. जिसके बाद एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद इसके काफी दिन बीत जाने के बाद भी हमारी मांग नहीं मानी गई. डीएम कार्यालय का घेराव कर हम अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे हैं."- प्रदर्शनकारी छात्रा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा प्रदर्शनकारी नर्सिंग छात्राओं पर भड़क (Begusarai DM Roshan Kushwaha Got Angry) गए. इतना ही नहीं डीएम ने सभी छात्राओं को सस्पेंड करने की भी धमकी दे डाली. डीएम साहब का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ बल्कि उन्होंने मीडिया को भी नसीहत दे डाली. डीएम रोशन कुशवाहा को आखिर इतना गुस्सा क्यों आया विस्तार से जानें.

पढ़ें- ..जब ललन सिंह को आया गुस्सा, बोले- कुछो भी सवाल मत पूछिए...

नर्सिंग की छात्राओं पर भड़के बेगूसराय डीएम: दरअसल नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा प्रशिक्षण नहीं मिल पाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Nursing Students Protest In Begusarai ) किया जा रहा था. छात्राओं का आरोप है कि चार दिन पहले भी डीएम ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसे में सभी नर्सिंग छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए डीएम की गाड़ी का घेराव किया.

मीडिया को भी दे डाली नसीहत: विरोध प्रदर्शन कर रहीं एएनएम स्कूल की छात्राओं की मांग को सहानुभूतिपूर्वक हल करने के बदले बेगूसराय के जिला अधिकारी के द्वारा सभी को सस्पेंड कर देने की धमकी सार्वजनिक रूप से दी गई. गुस्से से लाल पीले जिलाधिकारी ने छात्राओं को उंगली दिखा दिखा कर पद की गरिमा रखने की नसीहत दी और आराम से गाड़ी में बैठकर चलते बने. जाते-जाते डीएम ने मीडिया को भी नसीहत डे डाली. डीएम ने मीडिया को कहा कि आप लोग इनलोगों की हीरो मत बनाइये. जो दिखाना है दिखाइये.

"हमारी बात तो हुई है ना. हम बोले ना चार बजे आइये. सभी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया जाएगा. मीडिया वाले भी इन लोगों को हीरो मत बनाइये."- रोशन कुशवाहा, डीएम, बेगूसराय

छात्राओं का गंभीर आरोप : इस दौरान लड़कियों ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी की गाड़ी से एक लड़की का पैर कुचल गया. इस पूरी घटना से नाराज छात्राओं ने कहा कि जिलाधिकारी पहले भी कई बार आश्वासन दे चुके हैं पर उनके आश्वासन का क्या भरोसा. दरअसल प्रदर्शन कर रही छात्राओं को जिलाधिकारी ने शाम 4:00 बजे आने को कहा था लेकिन छात्राओं ने डीएम की गाड़ी के सामने आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

छात्राओं में नाराजगी: डीएम की गाड़ी के सामने छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने से गुस्से से लाल पीले जिलाधिकारी गाड़ी से उतरकर लड़कियों को उंगली दिखा दिखा कर सस्पेंड कर देने की धमकी देने लगे. डीएम ने कहा कि जब मैंने बोले है कि चार बजे बात करेंगे तो ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं जिलाधिकारी के इस व्यवहार से लड़कियों में काफी नाराजगी देखी गई है.

छात्राओं की प्रशिक्षण देने की मांग: बेगूसराय के ANM नर्सिंग स्कूल की छात्राएं लगातार प्रशिक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं. बेगूसराय में शुक्रवार को एक बार फिर ट्रेनिंग नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग की छात्राओं ने डीएम ऑफिस का घेराव किया. हाथों में बैनर और तख्तियां लिए इन छात्राओं का कहना है कि इन्हें मंझौल रेफरल अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है जहां रहने की सही व्यवस्था तक नहीं है.

"मंझौल रेफरल अस्पताल में ट्रेनिंग लेना मुश्किल है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं है और ना ही यहां किसी प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है. हमारे पास मात्र 6 महीने के इंटर्नशिप का समय बचा है लेकिन सही तरीके से प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है."- मधु कुमारी, प्रदर्शनकारी छात्रा

"हम सभी को प्रशिक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा जाय. 20 दिन पहले भी हमने डीएम और प्रभारी मंत्री का घेराव किया था. जिसके बाद एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद इसके काफी दिन बीत जाने के बाद भी हमारी मांग नहीं मानी गई. डीएम कार्यालय का घेराव कर हम अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे हैं."- प्रदर्शनकारी छात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.