बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में डायल 112 के जरिए पुलिस आपातकालीन स्थिति में भी लोगों को मदद पहुंचाती है. चाहे सड़क दुर्घटना हो या फिर हिंसा का मामला हो, डायल 112 हर वक्त मदद के लिए तैयार रहती है. आपातकालीन स्थिति में लोगों तक मदद पहुंचाने के मामले में बेगूसराय की डायल 112 की टीम ने बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. औसतन 9:15 मिनट में पीड़ित तक पहुंचकर सहायता प्रदान करने के मामले में जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है. यह जानाकारी बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने दी है.
पढ़ें-Patna News: डायल 112 के चालकों का 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, बोले- ' समय पर नहीं मिलती सैलरी'
एम्बुलेंस न मिलने पर भी डायल हो रहा है 112: मंझौल ओपी में डायल 112 में काम कर रही खुशबू कुमारी, रानी अंजना ने बताया गर्भवती महिलाओं को अगर एंबुलेंस की जरूरत है और समय पर नहीं मिल पा रहा होता है. तो भी डायल 112 की टीम इनकी मदद मदद करती है. बता दें कि बेगूसराय जिले में सबसे ज्यादा मामले मंझौल अनुमंडल में संचालित डायल 112 को मिल रही है. यहां रोजाना 10 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई जा रही है. डायल 112 के अधिकारी पूजा ने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से जिले में सबसे ज्यादा मदद महिलाओं को मिल रही है.
"जिले में 112 की टीम होने से पीड़ितों को काफी सहायता मिल रही है. परिवारिक कलह, महिला उत्पीड़न, सड़क हादस या फिर शराब से जुड़े मामलों की भी शिकायत दर्ज कराई जा रही है."-अंजनी कुमार, 112 के चालक
इन नंबरों पर भी करा सकते हैं शिकायत दर्ज: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि डायल 112 के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाने के मामले में प्रदेश में बेगूसराय पहले स्थान पर हैं. बता दें कि इस सेवा या फिर किसी भी प्रकार की मदद के लिए बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200 और बेगूसराय पुलिस साइबर सेल व्हाट्सएप नम्बर 8540036840 या फिर बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के इस नंबर 6287996684 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
"बिहार में बेगूसराय की डायल 112 टीम तीसरे स्थान पर हैं. प्रयास किया जा रहा है कि इसमें और सुधार लाया जाए. समय-समय पर डायल 112 में तैनात एसआइ, पुलिसकर्मियों की कार्यशाला में उन्हें टिप्स दिया जाता है."-योगेंद्र कुमार, एसपी