ETV Bharat / state

हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस से 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद

बेगूसराय जिले के बरौनी में शराब की तस्करी रोकने वाली रेल पुलिस एएलटीएफ की टीम ने ट्रेन से शराब की बड़ी खेप पकड़ी की है. इस टीम ने 13041 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस से लावारिस हालत में 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की है. (285 pieces tetra pack liquor recovered)

liquor recovered from train
Begusarai crime news
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 5:28 PM IST

बेगूसराय : पुलिस की शराब तस्करी रोकने के लिए गठित की गई एएलटीएफ़ की विशेष टीम ने 13041 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस की एस- 6 बोगी बड़ी संख्या में पैक शराब जब्त की है. इस बोगी से पुलिस ने लावारिस हालत में पड़ी 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की है.( 285 pieces tetra pack foreign liquor recovered)

ट्रेन की एस-6 बोगी में रखी थी शराब : बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर रेल पुलिस की शराब की तस्करी रोकने वाली एएलटीएफ की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 13041 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस की एस- 6 बोगी से लावारिस हालत में रखा 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर शराब की तस्करी के लिए लगातार ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. पटना के राजेंद्र नगर जंक्शन से एक शराब माफिया को ए पूरी ट्रॉली शराब की खेप के संग पकड़ा गया है. राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर मौजूद जीआरपी की टीम ने विशेष मुहिम चलाकर इस माफिया को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी.

ये भी पढ़ें :- तारेगना रेल पुलिस ने ट्रेन से जब्त की शराब की बड़ी खेप

मामला दर्ज कर जांच शुरू : ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी की जा रही है. इसे रोकने के लिए रेल पुलिस की ओर से गठित एएलटीएफ की टीम भी लगातार छापे मार रही है और शराब जब्त कर रही है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- बिहार में माफिया अब तो ट्रेन के पार्सल बोगी में बुक करा कर मंगा रहे विदेशी शराब

बेगूसराय : पुलिस की शराब तस्करी रोकने के लिए गठित की गई एएलटीएफ़ की विशेष टीम ने 13041 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस की एस- 6 बोगी बड़ी संख्या में पैक शराब जब्त की है. इस बोगी से पुलिस ने लावारिस हालत में पड़ी 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की है.( 285 pieces tetra pack foreign liquor recovered)

ट्रेन की एस-6 बोगी में रखी थी शराब : बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर रेल पुलिस की शराब की तस्करी रोकने वाली एएलटीएफ की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 13041 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस की एस- 6 बोगी से लावारिस हालत में रखा 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर शराब की तस्करी के लिए लगातार ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. पटना के राजेंद्र नगर जंक्शन से एक शराब माफिया को ए पूरी ट्रॉली शराब की खेप के संग पकड़ा गया है. राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर मौजूद जीआरपी की टीम ने विशेष मुहिम चलाकर इस माफिया को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी.

ये भी पढ़ें :- तारेगना रेल पुलिस ने ट्रेन से जब्त की शराब की बड़ी खेप

मामला दर्ज कर जांच शुरू : ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी की जा रही है. इसे रोकने के लिए रेल पुलिस की ओर से गठित एएलटीएफ की टीम भी लगातार छापे मार रही है और शराब जब्त कर रही है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- बिहार में माफिया अब तो ट्रेन के पार्सल बोगी में बुक करा कर मंगा रहे विदेशी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.