बेगूसराय: जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई निजी स्कूल के बच्चों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटक सहित जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर संदेश दिया.
बेगूसराय स्टेशन सहित शहर के कई स्थानों पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर जनसंख्या को लेकर जागरुक किया. बच्चों ने इस माध्यम से लोगों को बताया कि 2050 तक सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भारत हो जाएगा. इससे देश में कई परेशानी होगी. देश में अब 'हम दो हमारे दो' से जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगा. लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए अब 'हम दो हमारे एक' की नीति को अपनानी होगी.
कई देशों के लिए है समस्या
बता दें कि आज विश्व के कई बड़े देशों के लिए बढ़ती जनसंख्या समस्या बनी हुई है. इसमें भारत भी शामिल है. लगातार बढ़ रही आबादी के कारण देश में कई परेशानियां हो रही हैं. जैसे बेरोजगारी, संसाधनों में कमी आ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में सबसे अधिक आबादी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार की है.