ETV Bharat / state

बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन - Unemployed youth

एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सर्जक सिंह ने कहा कि जब-जब देश के छात्र नौजवानों में उबाल आया है, तब-तब देश की सत्ता की नींव हिला कर सत्ता में परिवर्तन लाने का काम युवाओं ने किया है, उन्होंने कहा कि आज के दिन पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश के युवा बेरोजगार दिवस मना रहे हैं.

Begusarai
ASIF ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगारी दिवस
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:48 AM IST

बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर एआईएसएफ के छात्रों ने अपने शरीर पर वैकेंसी फॉर्म चिपकाकर जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान संगठन के छात्रों ने पटेल चौक से होते हुए मुख्य बाजार, कचहरी चौक, थाना चौक होते हुए कैंटीन चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला है, जिसके बाद प्रतिरोध मार्च कैंटीन चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया, जहां छात्रों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पीएम पर लगाए कई आरोप
इस दौरान छात्रों ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी जी ने देश के युवाओं से वादा किया था कि देश के अंदर हर साल करोड़ो रोजगार दिए जाएंगे, कालाधन धन लाकर देश के अंदर सभी लोगों के अकाउंट में 15-15 लाख रुपए भेजा जाएगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद वे अपने वादे से बिल्कुल विपरीत युवाओं को नौकरी देने वाले रेल, बीपीसीएल सहित 109 सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में भेज दिया है. उन्होंने कहा कि जुलाई से किसी भी तरह की सरकारी नौकरी पर रोक लगाने की घोषणा इस देश के युवाओं के लिए बहुत बड़ा छलावा है.

ASIF ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगारी दिवस

पीएम मोदी के कार्यकाल में खड़ी हुई बेरोजगारों की फौज
एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सर्जक सिंह ने कहा कि जब-जब देश के छात्र नौजवानों में उबाल आया है, तब-तब देश की सत्ता की नींव हिला कर सत्ता में परिवर्तन लाने का काम युवाओं ने किया है, उन्होंने कहा कि आज के दिन पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश के युवा बेरोजगार दिवस मना रहे है, उन्होंने कहा कि मोदी काल में देश के अंदर युवाओं की एक लंबी फौज बेरोजगार के रूप में खड़ी है, जिसकी फिक्र प्रधानमंत्री मोदी को नहीं है.

बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर एआईएसएफ के छात्रों ने अपने शरीर पर वैकेंसी फॉर्म चिपकाकर जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान संगठन के छात्रों ने पटेल चौक से होते हुए मुख्य बाजार, कचहरी चौक, थाना चौक होते हुए कैंटीन चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला है, जिसके बाद प्रतिरोध मार्च कैंटीन चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया, जहां छात्रों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पीएम पर लगाए कई आरोप
इस दौरान छात्रों ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी जी ने देश के युवाओं से वादा किया था कि देश के अंदर हर साल करोड़ो रोजगार दिए जाएंगे, कालाधन धन लाकर देश के अंदर सभी लोगों के अकाउंट में 15-15 लाख रुपए भेजा जाएगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद वे अपने वादे से बिल्कुल विपरीत युवाओं को नौकरी देने वाले रेल, बीपीसीएल सहित 109 सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में भेज दिया है. उन्होंने कहा कि जुलाई से किसी भी तरह की सरकारी नौकरी पर रोक लगाने की घोषणा इस देश के युवाओं के लिए बहुत बड़ा छलावा है.

ASIF ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगारी दिवस

पीएम मोदी के कार्यकाल में खड़ी हुई बेरोजगारों की फौज
एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सर्जक सिंह ने कहा कि जब-जब देश के छात्र नौजवानों में उबाल आया है, तब-तब देश की सत्ता की नींव हिला कर सत्ता में परिवर्तन लाने का काम युवाओं ने किया है, उन्होंने कहा कि आज के दिन पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश के युवा बेरोजगार दिवस मना रहे है, उन्होंने कहा कि मोदी काल में देश के अंदर युवाओं की एक लंबी फौज बेरोजगार के रूप में खड़ी है, जिसकी फिक्र प्रधानमंत्री मोदी को नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.