ETV Bharat / state

बेगूसराय: युवक की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया, शव लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय - crime in bihar

पोखरिया में गुरुवार देर रात नीतीश कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:51 PM IST

बेगूसराय: जिले के पोखरिया मोहल्ले में बीती रात नीतीश कुमार नाम के युवकी हत्या के विरोध में परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई बार पुलिस से परिजनों की नोकझोंक भी हुई.

बीती रात हुई एक युवक की हत्या मामले के विरोध में आज लोगों ने जमकर बवाल काटा. शव के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी की. आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में बेगूसराय में क्राइम चरम पर है. इससे पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है. नीतीश कुमार की हत्या के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

बेगूसराय से आशीष की रिपोर्ट

परिजनों को दिया गया 20 हजार का चेक
जाम और हंगामे की सूचना पर सदर एसडीओ संजीव चौधरी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर कहीं लोगों का गुस्सा शांत हुआ. पूरे मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है.

बेगूसराय: जिले के पोखरिया मोहल्ले में बीती रात नीतीश कुमार नाम के युवकी हत्या के विरोध में परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई बार पुलिस से परिजनों की नोकझोंक भी हुई.

बीती रात हुई एक युवक की हत्या मामले के विरोध में आज लोगों ने जमकर बवाल काटा. शव के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी की. आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में बेगूसराय में क्राइम चरम पर है. इससे पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है. नीतीश कुमार की हत्या के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

बेगूसराय से आशीष की रिपोर्ट

परिजनों को दिया गया 20 हजार का चेक
जाम और हंगामे की सूचना पर सदर एसडीओ संजीव चौधरी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर कहीं लोगों का गुस्सा शांत हुआ. पूरे मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.