बेगूसराय: बलिया में बेरोजगारी के खिलाफ ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन ने प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च के बाद स्टेशन चौक के समीप सभा का आयोजन किया गया.
सत्ता की चापलूसी करते हैं जनप्रतिनिधि
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला संयोजक अमीन हमजा और जिला संयुक्त सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के सवालों को सदन में उठाने के लिए चुने जाते हैं, लेकिन वर्तमान समय के जनप्रतिनिधि सिर्फ सत्ता की चापलूसी और चाटुकारिता करते हैं. जिन्हें जन समस्या से कोई मतलब नहीं रहता.
जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाना होगा
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जनता ऐसे जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने के लिए तैयार है. वहीं, बलिया एआईएसएफ अंचल अध्यक्ष सन्नी एवं सचिव बिट्टू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार को शिक्षा एवं रोजगार से कोई मतलब नहीं है.