ETV Bharat / state

AISF के छात्रों का सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन, कोरोना जांच केंद्र खोलने की मांग - begusarai news

एआईएसएफ के छात्रों ने कहा कि बिहार में केरल की तर्ज पर स्वास्थ्य पर पैसे खर्च किए जाएं. छात्रों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 3:59 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 6:27 AM IST

बेगूसराय : जिले में अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत एआईएसएफ के छात्रों ने प्रखंड स्तर तक कोरोना जांच केंद्र और दूसरे मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. तकरीबन 1 घंटे तक चले इस प्रदर्शन में छात्रों ने अलग-अलग मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान छात्रों ने जिला स्तर तक कोरोना जांच केंद्र नहीं खोले जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

'इलाज की दी जाए गारंटी'
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को एआईएसएफ के छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों की मांग थी कि प्रखंड स्तर तक कोरोना जांच केंद्र खोले जाएं. इसके अलावा इनकी मांग थी कि कोरोना के नाम पर भय और दहशत के माहौल को खत्म कर अन्य मरीजों के इलाज की गारंटी दी जाए. ऐसा नहीं करने वाले डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

'विधानसभा का किया जाएगा घेराव'
इस दौरान एआईएसएफ के छात्रों ने कहा कि बिहार में केरल की तर्ज पर स्वास्थ्य पर पैसे खर्च किए जाएं. छात्रों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एआईएसएफ के छात्र मौजूद थे.

बेगूसराय : जिले में अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत एआईएसएफ के छात्रों ने प्रखंड स्तर तक कोरोना जांच केंद्र और दूसरे मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. तकरीबन 1 घंटे तक चले इस प्रदर्शन में छात्रों ने अलग-अलग मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान छात्रों ने जिला स्तर तक कोरोना जांच केंद्र नहीं खोले जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

'इलाज की दी जाए गारंटी'
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को एआईएसएफ के छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों की मांग थी कि प्रखंड स्तर तक कोरोना जांच केंद्र खोले जाएं. इसके अलावा इनकी मांग थी कि कोरोना के नाम पर भय और दहशत के माहौल को खत्म कर अन्य मरीजों के इलाज की गारंटी दी जाए. ऐसा नहीं करने वाले डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

'विधानसभा का किया जाएगा घेराव'
इस दौरान एआईएसएफ के छात्रों ने कहा कि बिहार में केरल की तर्ज पर स्वास्थ्य पर पैसे खर्च किए जाएं. छात्रों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एआईएसएफ के छात्र मौजूद थे.

Last Updated : Jun 4, 2020, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.