बेगूसराय: जिले में मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एआईएसएफ के छात्रों ने मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका. इस दौरान छात्रों का जत्था पटेल चौक स्थित कार्यालय से निकलकर जीडी कॉलेज के गेट पर पहुंचा. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझकर छात्रों को फेल किया जा रहा है. ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन और बिचौलियों का धंधा जारी रहे.
छात्र संगठन ने मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए ओएमआर सीट पर परीक्षा लेने के आदेश को रद्द करने की मांग की है. संगठन के छात्रों का आरोप है कि मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तमाम तरह की परीक्षाओं में छात्रों को फेल किया जा रहा है ताकि विवि प्रशासन और बिचौलियों का धंधा जारी रहे.
मांगें नहीं मानी गई तो होगा आंदोलन
इस दौरान छात्रों ने हाल ही में निकले पीजी फर्स्ट सेकंड और थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट को निरस्त करते हुए एक बार फिर से कॉपियों की जांच करने की मांग की है. छात्रों ने कहा है कि मिथिला विश्वविद्यालय तमाम तरह की परीक्षाओं में लास्ट सेमेस्टर की परीक्षा ले. बाकी अन्य संस्थाओं में छात्रों को प्रमोट किया जाए. उन्होंने मिथिला विश्वविद्यालय के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए इन तमाम मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.