बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रेल पटरी पर शव बरामद (Dead Body On railway Line In begusarai) किया गया था. जिसकी पहचान कर ली गई है. परिजनों ने युवक के हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंकने की आशंका जताई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने निर्मम तरीके से सिर काटने के बाद शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. जहां से शव को पुलिस ने बरामद की थी. घटना साहेब कमाल थाना क्षेत्र के उमेश नगर की है.
ये भी पढ़ें- जमुई: ट्रेन की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत
शव की शिनाख्त हुई: बेगूसराय में अज्ञात वयक्ति का शव बरामदगी मामले में आज पहचान किया गया है. इस मामले मे परिजनों ने अपहरण करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने निर्मम तरीके से धारदार हथियार से सिर काटने के बाद रेलवे लाइन पर फेंक दिया है. मृतक युवक की पहचान खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सनौली गांव निवासी सूरज पासवान के रूप में हुई है. जिसके काफी खोजबीन करने के बाद उसके मौत की जानकारी मिली है.
सोमवार को लाश बरामद: परिजनों ने बताया कि रविवार की देर शाम युवक अपने घर से देवघर जाने के लिए निकला था. बाद में जानकारी मिली कि सूरज की हत्या करने के बाद शव को रेलवे लाइन पर फेंका पाया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में ही अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया और धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया और शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया है. इस बाबत मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया की एक साल पहले भी अपराधियों ने अपहरण किया था.
गौरतलब हो कि साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने सोमवार को बरौनी कटिहार रेलखंड के उमेश नगर एवं साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन के मध्य रहुआ से युवक का सिर कटा हुआ शव बरामद किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी परिजनों को जानकारी मिली. फिलहाल परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. तभी से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत