बेगूसरायः केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का आज 68वां जन्म दिन है. इस दिन को खास बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के प्रसिद्ध काली मंदिर में बड़े ही उत्साह के साथ हवन और 68 दीप जलाकर उनकी लंबी आयु की कामना. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनने के लिए भी पूजा-अर्चना और हवन की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया.
बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ-साथ उनके मंगलमय जीवन के लिए कार्यकर्ताओं ने रविवार को बेगूसराय के काली मंदिर में हवन और पूजन किया. कार्यकर्ताओं का मानना है कि वह हिंदू सम्राट है और देश के गंभीर मुद्दों पर बेहतर काम कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज पूरे दिन तमाम तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे दिन मरीजों के बीच फल बांटने का आयोजन किया गया है. कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह के बिहार के अगले मुख्यमंत्री होने की कामना भी की. वहीं उनका यह भी कहना है कि जिस तरह से गिरिराज सिंह देश के मुद्दों की बात उठा रहे हैं. चाहे वह रामलला की मूर्ति हो, जनसंख्या नियंत्रण का मामला हो या फिर तीन तलाक का मामला सरकार उस पर अपनी मुहर लगा रही है.