बेगूसराय: जिले में सरकारी शिक्षक शिक्षा विभाग के नियमों और आदेशों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब शिक्षक दिवस के दिन शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया कि कोई शिक्षक इस दिन विद्यालय से अनुपस्थित नहीं होंगे. लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए 125 से ज्यादा शिक्षक विद्यालयों से गायब पाए गए. यह मात्र 24 विद्यालय की जांच में खुलासा हुआ है. अब विभाग ने इन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
शिक्षा विभाग ने जारी किया था निर्देश
बेगूसराय जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए एक वित्तीय वर्ष में सरकार ने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए हैं. लेकिन सरकारी शिक्षक हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वैसे तो आम दिनों में शिक्षकों का अपने विद्यालय से गायब होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन शिक्षक दिवस के दिन भी शिक्षक अपने विद्यालय से गायब हों, तो इसे क्या कहेंगे. जबकि इस बाबत सरकार और शिक्षा विभाग ने अलग से दिशा निर्देश जारी किया था. सभी शिक्षकों को यह आदेश दिया गया था कि किसी भी कीमत पर शिक्षक दिवस के दिन अपने विद्यालय से अनुपस्थित ना हों.
125 से ज्यादा शिक्षक रहे गायब
इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि जो अनुपस्थित होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में सरकारी शिक्षक अपने विद्यालय से अनुपस्थित रहे. इसका खुलासा तब हुआ जब राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने शिक्षक दिवस के दिन बलिया अनुमंडल के 24 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सिर्फ 24 विद्यालयों के निरीक्षण में सवा सौ से ज्यादा शिक्षक गायब पाए गए. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब 24 विद्यालयों में 125 शिक्षक गायब थे, तो पूरे जिले की क्या स्थिति रही होगी.
'अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई'
शिक्षकों की इस लापरवाही और मनमानी से शिक्षा विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार झा काफी आहत दिखे. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह काफी दुखद पहलू है कि सरकारी शिक्षक ही शिक्षा विभाग के नियमों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.