ETV Bharat / state

बेगूसराय: शिक्षक दिवस के दिन स्कूल से गायब रहे 125 शिक्षक, होगी कार्रवाई - teachers in begusarai absent on teachers day

जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने शिक्षक दिवस के दिन बलिया अनुमंडल के 24 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सिर्फ 24 विद्यालयों के निरीक्षण में सवा सौ से ज्यादा शिक्षक गायब पाए गए.

देवेंद्र झा, डीईओ
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 1:59 PM IST

बेगूसराय: जिले में सरकारी शिक्षक शिक्षा विभाग के नियमों और आदेशों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब शिक्षक दिवस के दिन शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया कि कोई शिक्षक इस दिन विद्यालय से अनुपस्थित नहीं होंगे. लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए 125 से ज्यादा शिक्षक विद्यालयों से गायब पाए गए. यह मात्र 24 विद्यालय की जांच में खुलासा हुआ है. अब विभाग ने इन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

शिक्षा विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार झा का बयान

शिक्षा विभाग ने जारी किया था निर्देश
बेगूसराय जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए एक वित्तीय वर्ष में सरकार ने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए हैं. लेकिन सरकारी शिक्षक हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वैसे तो आम दिनों में शिक्षकों का अपने विद्यालय से गायब होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन शिक्षक दिवस के दिन भी शिक्षक अपने विद्यालय से गायब हों, तो इसे क्या कहेंगे. जबकि इस बाबत सरकार और शिक्षा विभाग ने अलग से दिशा निर्देश जारी किया था. सभी शिक्षकों को यह आदेश दिया गया था कि किसी भी कीमत पर शिक्षक दिवस के दिन अपने विद्यालय से अनुपस्थित ना हों.

125 से ज्यादा शिक्षक रहे गायब
इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि जो अनुपस्थित होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में सरकारी शिक्षक अपने विद्यालय से अनुपस्थित रहे. इसका खुलासा तब हुआ जब राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने शिक्षक दिवस के दिन बलिया अनुमंडल के 24 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सिर्फ 24 विद्यालयों के निरीक्षण में सवा सौ से ज्यादा शिक्षक गायब पाए गए. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब 24 विद्यालयों में 125 शिक्षक गायब थे, तो पूरे जिले की क्या स्थिति रही होगी.

action on teachers disappeared from school in begusarai
जिले का सरकारी स्कूल

'अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई'
शिक्षकों की इस लापरवाही और मनमानी से शिक्षा विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार झा काफी आहत दिखे. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह काफी दुखद पहलू है कि सरकारी शिक्षक ही शिक्षा विभाग के नियमों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.

बेगूसराय: जिले में सरकारी शिक्षक शिक्षा विभाग के नियमों और आदेशों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब शिक्षक दिवस के दिन शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया कि कोई शिक्षक इस दिन विद्यालय से अनुपस्थित नहीं होंगे. लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए 125 से ज्यादा शिक्षक विद्यालयों से गायब पाए गए. यह मात्र 24 विद्यालय की जांच में खुलासा हुआ है. अब विभाग ने इन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

शिक्षा विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार झा का बयान

शिक्षा विभाग ने जारी किया था निर्देश
बेगूसराय जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए एक वित्तीय वर्ष में सरकार ने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए हैं. लेकिन सरकारी शिक्षक हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वैसे तो आम दिनों में शिक्षकों का अपने विद्यालय से गायब होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन शिक्षक दिवस के दिन भी शिक्षक अपने विद्यालय से गायब हों, तो इसे क्या कहेंगे. जबकि इस बाबत सरकार और शिक्षा विभाग ने अलग से दिशा निर्देश जारी किया था. सभी शिक्षकों को यह आदेश दिया गया था कि किसी भी कीमत पर शिक्षक दिवस के दिन अपने विद्यालय से अनुपस्थित ना हों.

125 से ज्यादा शिक्षक रहे गायब
इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि जो अनुपस्थित होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में सरकारी शिक्षक अपने विद्यालय से अनुपस्थित रहे. इसका खुलासा तब हुआ जब राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने शिक्षक दिवस के दिन बलिया अनुमंडल के 24 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सिर्फ 24 विद्यालयों के निरीक्षण में सवा सौ से ज्यादा शिक्षक गायब पाए गए. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब 24 विद्यालयों में 125 शिक्षक गायब थे, तो पूरे जिले की क्या स्थिति रही होगी.

action on teachers disappeared from school in begusarai
जिले का सरकारी स्कूल

'अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई'
शिक्षकों की इस लापरवाही और मनमानी से शिक्षा विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार झा काफी आहत दिखे. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह काफी दुखद पहलू है कि सरकारी शिक्षक ही शिक्षा विभाग के नियमों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर- बेगूसराय जिले में सरकारी शिक्षक, शिक्षा विभाग के नियमों और आदेशों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब शिक्षक दिवस के दिन शिक्षा विभाग द्वारा जारी करें निर्देश कि कोई शिक्षक इस दिन विद्यालय से अनुपस्थित नहीं होंगे का उल्लंघन करते हुए 125 से ज्यादा शिक्षक विद्यालय से गायब पाए गए ।यह मात्र 24 विद्यालय की जांच में खुलासा हुआ ।अब विभाग ने इन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है।


Body:vo- बेगूसराय जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए एक वित्तीय वर्ष में सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं लेकिन सरकारी शिक्षक हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ।वैसे तो आम दिनों में शिक्षकों का अपने विद्यालय से गायब होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन शिक्षक दिवस के दिन भी शिक्षक अपने विद्यालय से गायब हों तो इसे क्या कहेंगे जबकि इस बाबत सरकार और शिक्षा विभाग ने अलग से दिशा निर्देश जारी किया था और सभी शिक्षकों को यह ताकीद की गई थी कि किसी भी कीमत पर शिक्षक दिवस के दिन अपने विद्यालय से अनुपस्थित ना हो और जो अनुपस्थित होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, बावजूद इसके सैकड़ों की संख्या में सरकारी शिक्षक अपने अपने विद्यालय से अनुपस्थित रहे ।इसका खुलासा तब हुआ जब राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा शिक्षक दिवस के दिन बलिया अनुमंडल के 24 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किए ।मात्र 24 विद्यालयों के निरीक्षण में सवा सौ से ज्यादा शिक्षक गायब पाए गए ।ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब 24 विद्यालयों में 125 शिक्षक गायक थे तो पूरे जिले की क्या स्थिति रही होगी। शिक्षकों के इस लापरवाही और मनमानी से शिक्षा विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार झा काफी आहत दिखे। उन्होंने स्पष्ट कहा यह काफी दुखद पहलू है कि सरकारी शिक्षक ही शिक्षा विभाग के नियमों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं , किसी भी हाल में जो लोग शिक्षक दिवस के दिन अनुपस्थित पाए गए हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-देवेंद्र झा,डीईओ,बेगूसराय


Conclusion:fvo- इतना तय है कि जिस तरीके से सरकार के सख्त निर्देश को भी सरकारी शिक्षक उल्लंघन करने पर आमदा है ,यह ना सिर्फ उनका गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाता है बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि बच्चों की शिक्षा के प्रति वह कितने जवाबदेह हैं। ऐसे में जब विभाग ने इन पर सुनिश्चित कार्रवाई का मन बना ही लिया है तो निश्चित रूप से यह बड़ा मैसेज लापरवाह शिक्षकों को सुधारने के लिए अंतिम चेतावनी मानी जा सकती है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.