बेगुसराय: रंगदारी मांगने के एक मामले में शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय मे आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रमजानपुर निवासी मोहम्मद नौशाद ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जिसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: खुजली पाउडर फेंककर लूटपाट करने वाले कोढ़ा गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद
आरोप है कि 5 जून 2020 की शाम में ग्रामीण सूचक संजर आलम अपने जमीन का जंगल साफ करा रहा था. तभी आरोपित पिस्तौल सटाकर संजर आलम से 2 लाख रंगदारी टैक्स की मांग की. संजर आलम ने जान जाने के डर से 20 हजार रूपये आरोपी को दे दिए.
वहीं, आरोपी मोहम्मद नौशाद ने सूचक के भांजे सद्दाम हुसैन को जान से मारने नियत से गोली चला दी थी. जिसकी प्राथमिकी मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 280/2020 के तहत दर्ज कराई गई.