ETV Bharat / state

सेल्फी विद मास्क अभियान के तहत युवाओं को जागरूक कर रहे हैं एबीवीपी के कार्यकर्ता - ABVP campaign for mask

बेगूसराय में इन दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेल्फी विद मास्क अभियान चलाकर युवा वर्ग में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता लाने की कोशिश कर रही है.

begusarai
सेल्फी विद मास्क अभियान
author img

By

Published : May 24, 2021, 1:50 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:12 PM IST

बेगूसरायः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सेल्फी विद मास्क अभियान कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है. जिले के विभिन्न इकाईयों में कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में पर पोस्ट किया जा रहा है. एबीवीपी का मकशद इस अभियान के जरिए सामान्य जनों में जागरूकता का भाव उत्पन्न करना है.

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी, कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे ABVP कार्यकर्ता

मास्क का प्रयोग अति आवश्यक
सेल्फी विद मास्क अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी व विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि आज के समय में भी 40% आबादी ऐसी है जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रही है. जबकि वैज्ञानिक बार-बार यह कह रहे हैं कि कोरोना की तीसरा लहर भी आएगी, तो इस स्थिति में मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है.

सामाजिक दायित्व के तहत युवा वर्ग को जागरूक कर रहा एबीवीपी
वहीं विभाग प्रमुख बिजेंद्र कुमार व जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि आज भी बरौनी के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर टेस्ट एवं दवाई का वितरण किया गया. साथ ही मास्क के प्रयोग पर जोर दिया गया.

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने सामाजिक दायित्व के तहत युवा वर्ग को जागरूक कर रहा हैं. क्योंकि यदि युवा जागरूक होते हैं तो समाज का एक बड़ा वर्ग कोरोना की लहर से बच जाएगा, साथ ही हमारा आरोग्य मिशन अभियान भी कामयाब होगै.

कई लोग कर रहे हैं सहयोग
इस अभियान में स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार, राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, कॉलेज कोषाध्यक्ष अमन, शांतनु, गुलशन, सोनाली, कौशिकी, निशांत, वीरू, कौशिक, घनश्याम, कमल सहित विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ता साथ दे रहे हैं.

बेगूसरायः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सेल्फी विद मास्क अभियान कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है. जिले के विभिन्न इकाईयों में कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में पर पोस्ट किया जा रहा है. एबीवीपी का मकशद इस अभियान के जरिए सामान्य जनों में जागरूकता का भाव उत्पन्न करना है.

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी, कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे ABVP कार्यकर्ता

मास्क का प्रयोग अति आवश्यक
सेल्फी विद मास्क अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी व विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि आज के समय में भी 40% आबादी ऐसी है जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रही है. जबकि वैज्ञानिक बार-बार यह कह रहे हैं कि कोरोना की तीसरा लहर भी आएगी, तो इस स्थिति में मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है.

सामाजिक दायित्व के तहत युवा वर्ग को जागरूक कर रहा एबीवीपी
वहीं विभाग प्रमुख बिजेंद्र कुमार व जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि आज भी बरौनी के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर टेस्ट एवं दवाई का वितरण किया गया. साथ ही मास्क के प्रयोग पर जोर दिया गया.

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने सामाजिक दायित्व के तहत युवा वर्ग को जागरूक कर रहा हैं. क्योंकि यदि युवा जागरूक होते हैं तो समाज का एक बड़ा वर्ग कोरोना की लहर से बच जाएगा, साथ ही हमारा आरोग्य मिशन अभियान भी कामयाब होगै.

कई लोग कर रहे हैं सहयोग
इस अभियान में स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार, राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, कॉलेज कोषाध्यक्ष अमन, शांतनु, गुलशन, सोनाली, कौशिकी, निशांत, वीरू, कौशिक, घनश्याम, कमल सहित विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ता साथ दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.