बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर अपहृत युवक को सकुशल औरंगाबाद से बरामद कर लिया. घटना के संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि छौराही थाना क्षेत्र के एकम्बा पंचायत के डीह गांव के रहने वाले रामखेलावन यादव के पुत्र अरविंद यादव का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार भी किया. साथ ही एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: Begusarai Crime News: दसवीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, स्टेट ट्यूबेल के साइफन से शव बरामद
नौकरी दिलाने के नाम पर किया अपहरण: एसपी बताया कि अरविंद कुमार यादव को इन अपराधियों ने नौकरी देने के नाम पर पटना बुलाया. इसके बाद युवक को इंटरव्यू दिलाने के नाम पर गया बुलाया गया. वहां उसका अपहरण कर लिया गया और परिवार के लोगों से छह लाख की फिरौती मांगी गई. इतना ही नहीं अपराधियों ने युवक का वीडियो और फोटो भी परिवार के लोगों को भेजा. इसके बाद परिवार के लोगों ने 50 हजार रुपया अपराधी के बैंक खाते में जमा करा दिया.
औरंगाबाद से आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: एसपी ने बताया कि इस मामले मे डीएसपी मंझौल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने औरंगाबाद जिला के मदनपुर नामक स्थान से युवक को बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधी मुख्य रूप से गया और औरंगाबाद जिला के रहने वाले हैं. इस मामले में आदर्श कुमार और उसके दो सहयोगी सुजीत कुमार और अहसान अंसारी की गिरफ्तारी की गई है. एसपी ने बताया कि युवक को पटना एयरपोर्ट पर ड्राइवर की नौकरी दिलाने के नाम पर अपहरण किया गया था.
"छौराही थाना क्षेत्र के एकम्बा पंचायत के डीह गांव के रहने वाले रामखेलावन यादव के पुत्र अरविंद यादव का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार भी किया. साथ ही एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है. इन अपराधियों ने नौकरी देने के नाम पर पटना बुलाया. इसके बाद युवक को इंटरव्यू दिलाने के नाम पर गया बुलाया गया. वहां उसका अपहरण कर लिया गया और परिवार के लोगों से छह लाख की फिरौती मांगी गई. पुलिस की टीम ने औरंगाबाद जिला के मदनपुर नामक स्थान से युवक को बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधी मुख्य रूप से गया और औरंगाबाद जिला के रहने वाले हैं"- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय