बेगूसरायः जिले में एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. मारपीट में भाला लगने से युवक की आंंख फूट गयी. उक्त घटना शनिवार की बताई जा रही है.
इस घटना में घायल व्यक्ति को आनन-फानन में उसके परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय: कुरियर ब्वॉय से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
जमीन विवाद में हुई थी मारपीट
घटना के मंसूरचक थाना क्षेत्र की बताई जाती है. जख्मी युवक मंसूरचक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 धकजरी गांव का रहने वाला है. उसका नाम धर्मेंद्र सहनी (36) है. घायल युवक ने बताया कि रास्ते को लेकर विवाद हुआ था.
उसने आरोप लगाया कि लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी एवं भाले से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाशों के हमले में उसे अपनी एक आंख गंवानी पड़ी है.
मंसूरचक थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दोनों ओर से मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.